Best Hindi Romantic Movies | Best Love Story Movies Bollywood

Best Hindi Romantic Movies | Best Love Story Movies Bollywood

दोस्तो इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन रोमांटिक, लव स्टोरी वाली फिल्मे जिन्हें आपको कम से कम एक बार तो जरुर देखना चाहिए.

राँझना

Best Hindi Romantic Movies

2013 में रिलीज़ हुई फिल्म राँझना एक खास लव स्टोरी है जिसमे राजनीती का थोडा सा तड़का लगा दिया गया है. यह फिल्म बनारस के एक छोटे से गाँव पर निर्धारित है जिसमे बचपन के प्यार को दिखाया गया है.

फिल्म में सोनम कपूर और धानुष की कहानी और एक्टिंग कमाल की है और ऐ आर रहमान का दिल छूने वाला संगीत सोने पर सुहागा वाली बात है.

एक बात की गारंटी है कि इस फिल्म को देखते समय आप अपने बचपन में वापिस लौट जाएंगे जब किसी किसी खास व्यक्ति को देख कर आपकी धड़कन अपने आप तेज हो जाती थी.

ये जो एक तरफा प्यार होता है इसकी असली शक्ति अगर आप महसूस करना चाहते हो तो राँझना मूवी को बिलकुल मिस मत करना.

इस मूवी की IMDB रेटिंग है 7.6/10.

कबीर सिंह

Best Hindi Romantic Movies

2019 में रिलीज़ हुई फिल्म कबीर सिंह एक हिंदी रोमांटिक ड्रामा मूवी है. मूवी के डायरेक्टर और राइटर है संदीप वान्गाह.

इस मूवी का बजट है 60 करोड़ और इस फिल्म ने 356 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की है. इसमें लीड कास्ट में है शाहिद कपूर और कायर अडवाणी.

इस मूवी की कहानी में बताया गया है कि कबीर सिंह दिल्ली इंस्टिट्यूट साइंस लास्ट इयर में पढ़ते है और उनको पहले इयर की लड़की प्रीती सिक्का से प्यार हो जाता है.

दोनों की प्रेम कहानी में मोड़ तब आता है जब प्रीती के पिता उनकी शादी किसी और से करा देते हैं.

इस मूवी को 2017 की मूवी अर्जुन रेड्डी से रीमेक किया गया है.

इस मूवी की IMDB रेटिंग है 7.7/10.

दिलवाले

Best Love Story Movies Bollywood

2015 में रिलीज़ हुई फिल्म दिलवाले रोमांटिक एक्शन कॉमेडी मूवी है. इस मूवी के डायरेक्टर हैं रोहित शेट्टी.

मूवी का बजट था 100 करोड़ रूपए और इसने बॉक्स ऑफिस पे कमाए 408 करोड़ रूपए. मूवी की लीड कास्ट में है शाहरुख़ खान, काजोल, वरुण धवन और कृति सनोन.

इस मूवी में दो लव स्टोरी को दिखाया गया है, एक शाहरुख़ खान और काजोल की और एक वरुण धवन और कृति सनोन की.

इस मूवी की IMDB रेटिंग है 5.2/10.

टू स्टेट्स

Best Love Story Movies Bollywood

यह मूवी 2014 में रिलीज़ हुई थी जो कि एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी है. मूवी के डायरेक्टर है अभिषेक परमन.

मूवी का बजट था 45 करोड़ रूपए का और मूवी ने कमाए 173 करोड़ से भी ज्यादा. मूवी की लीड कास्ट में है अलिया भट्ट, अर्जुन कपूर और अमृता सिंह.

इस फिल्म की कहानी आधारित है 2009 की नावेल के उपर जिसका नाम है ‘टू स्टेट्स- द स्टोरी ऑफ़ माय मैरिज’ इसको चेतन भगत ने लिखा है.

फिल्म की कहानी में बताया गया है कि एक पंजाबी लड़का होता है और एक पंजाबी लड़की होती है, दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है और इनकी कहानी में मोड़ तब आता है जब वो अपने परिवारों को शादी के लिए मनाने लगते हैं.

इस मूवी की IMDB रेटिंग है 6.9/10

आशिकी टू

Best Love Story Movies Bollywood

2013 में रिलीज़ हुई फिल्म आशिकी टू एक इंडियन रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा मूवी है. मूवी के डायरेक्टर है मोहित सूरी.

मूवी का बजट था 10 करोड़ रूपए और इसने कमाए 175 करोड़ रूपए. मूवी की लीड कास्ट में है आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर. इस फिल्म से दोनों को काफी फेम मिला.

मूवी के दो गाने ‘तुम ही हो’ और ‘सुन रहा है’ दोनों काफी हित रहे और अभी भी ये गाने को बहुत पसंद किया जाता है.

मूवी की स्टोरी में एक फेमस सिंगर क्लब सिंगर को कैसे फेमस सिंगर बनाता है और उनके सपनो के लिए कैसे वो सुसाइड कर लेता है, बताया गया है.

इस मूवी की IMDB रेटिंग है 7/10

Best Hindi Romantic Movies of All Time

दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे

 Best Love Story Movies Bollywood

1995 में रिलीज़ हुई फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे एक क्लासिक प्रेम कहानी है जिसको आप कितनी भी बार देख लो लेकिन इससे मन नहीं भरता.

आज अगर शाहरुख़ खान को किंग ऑफ़ रोमांस बोला जाता है तो उसमें 90% योगदान इसी फिल्म का है जिसने उनको रातो रात मेगा स्टार बना दिया था.

फिल्म की  कहानी राज और सिमरन के बिना शर्त प्रेम के आधार पर लिखी गयी है जिसमे ना तो कोई नियम है और ना ही कोई सीमाएं.

ये जो सच्चा प्यार होता है इसको रोकना मुश्किल ही नहीं ना-मुमकिन है. इस मूवी की IMDB रेटिंग है 8.1/10.

मनमर्जियां  

Best Hindi Romantic Movies

2018 में रिलीज़ हुई फिल्म मनमर्जियां एक मॉडर्न प्रेम कहानी है, जिसमे रिश्ते कितने टेढ़े मेढ़े हो सकते हैं, ये काफी बोल्ड तरीके से दिखाया गया है.     

जिंदगी में उलझने होना साधारण सी बात है लेकिन शादी के बाद अगर आपको मौका मिले अपने पहले प्यार के पास वापिस जाने का तो आप क्या चुनेगे.

फिल्म में अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल के बीच एक प्रेम ट्रायंगल दिखाया गया है जिसे देखने के बाद आपको सही-गलत के बीच वाला फर्क थोडा सा भूल जाते हो.

अहर आप भी अपनी जिंदगी में प्यार को लेकर थोडा थोडा उलझन है तो अपने सरे सवाल इस मूवी में मिल जाएंगे.

इस मूवी की IMDB रेटिंग है 6.9/10.

रहना है तेरे दिल में       

Best Hindi Romantic Movies

2001 में रिलीज़ हुई फिल्म रहना है तेरे दिल में एक कल्ट प्रेम कहानी है जो बॉलीवुड की संस्कारी फिल्मो से काफी अलग है.

फिल्म में जिस तरीके से प्यार को जीतने का तरीका दिखाया गया है उसको देखने के बाद आपको कबीर सिंह की थोड़ी बहुत याद भी आ सकती है.

फिल्म में मैडी और रीना के बीच एक प्यार का रिश्ता दिखाया गया है जिसमे प्यार तो खूब सारा है लेकिन इसमें प्यार की शुरुआत एक झूठ से हुई थी.

उपर से राजीव नाम का एक विलन भी घुस जाता है जो प्यार की वाट लगा कर रख देता है. झूट वाले प्यार का नतीजा क्या निकलता है अगर आप ये जानना चाहते हैं तो आप इस फिल्म को जरुर देखें.

इस मूवी की IMDB रेटिंग है 7.6/10.

आकाश वाणी       

 Best Love Story Movies Bollywood

2013 में रिलीज़ हुई फिल्म आकाश वाणी एक कॉलेज रोमांस के ऊपर आधारित है जिसमे आगे चल कर परिवार बीच में कूद जाते हैं और प्यार का तमाशा शुरू हो जाता है.

कैसे एक लडकी को परिवार और प्यार में से दोनों में से एक को कुर्बान करना पड़ेगा, अपनी लाइफ में त्याग करना पड़ेगा, इसी के ऊपर ये फिल्म घुमती रहती है.

कार्तिक आर्यन और नुसरत भरूचा की जोड़ी को आपने प्यार का पंचनामा में तो जरुर देखा होगा लेकिन इस फिल्म में उन दोनों की एक्टिंग देख कर आप चौंक जाएंगे.

इस मूवी की IMDB रेटिंग है 6.3/10

वीर ज़ारा       

 Best Love Story Movies Bollywood

2004 में रिलीज़ हुई फिल्म वीर ज़ारा हम सबकी पसंदीदा लव स्टोरी में से एक है. कैसे दो अलग अलग देशों के लोग एक दूसरे के प्यार में पड जाते हैं और बिना किसी शर्त के एक दूसरे का इंतज़ार करते रहते हैं, इसके तरफ ही फिल्म की कहानी को लिखा गया है.

फिल्म के जो भावुक गाने हैं वो किसी पथ्थर दिल इन्सान की आँखों में भी आंसू लाने की ताकत रखते हैं. वीर ज़ारा जैसी फिल्मे लीजेंड है और ऐसी फिल्मे लाइफ टाइम में शायद एक बार ही देखने को मिलती हैं.

इस मूवी की IMDB रेटिंग है 7.8/10

अक्टूबर     

Best Hindi Romantic Movies

2018 में रिलीज़ हुई फिल्म अक्टूबर ने तो प्यार के मतलब को बदलके ही रख दिया था. अक्सर जब हम प्यार के बारे में बात करते हैं तो हमेशा दो ऐसे लोगों के बारे में सोचते हैं जो एक दूसरे को पसंद करते हैं और साथ में अपनी जिन्दगी बिताना चाहते हैं.

लेकिन अक्टूबर वाला प्यार थोडा अलग है दानिश एक ऐसी लडकी के प्यार में पड जाता है जिसको वो जानता नहीं है और जान सकता भी नहीं है क्योंकि वो लडकी कोमा में जा चुकी होती है.

in दोनों को आपस में जोडती है सिर्फ एक बात कि लडकी ने एक्सीडेंट से ठीक पहले सिर्फ दानिश के बारे में पूछ लिया था.

क्या एक छोटी सी बात पे एक ऐसा प्यार हो सकता है जिसके सामने बड़ी बड़ी प्रेम कहानियां भी फेल हो जाए, इस फिल्म को एक बार जरुर देखिए.

इस मूवी की IMDB रेटिंग है 7.5/10

तमाशा 

Best Hindi Romantic Movies

2015 में आई फिल्म तमाशा एक अंडर रेटेड मूवी है जिसको काफी कम लोग समझ पाए थे. फिल्म की कहानी एक ऐसे इन्सान के बारे में हैं जिसको समाज ने दो दो जिंदगियां जीने को मजबूर कर दिया है.

एक वो जिससे लोग प्यार करते हैं और एक वो जिससे वो खुद प्यार करता है लेकिन सबके सामने लाने से डरता है.

हम सबको अपनी जिन्दगी में एक ऐसे साथी की तलाश है जो आपको बदले नहीं बल्कि आप जैसे है उसी तरीके से कबूल करले.

इस फिल्म में भी वेद और तारा की कहानी बताई गयी है जो एक दूसरे से प्यार तो बहुत करते हैं लेकिन क्या होगा जब वेद के अंदर छिपी हुई एक नई दुनिया से तारा का सामना होगा.

इस मूवी की IMDB रेटिंग है 7.3/10

लूटेरा  

Best Hindi Romantic Movies

2013 में रिलीज़ हुई फिल्म लुटेरा एक जादू के जैसी है जिसमे अगर आप एक बार फस गये तो बाहर निकलना ना-मुमकिन है.

फिल्म में एक चोर की कहानी दिखाई गयी है जो भोले भाले लोगों को अपनी बातों में फसा कर उनका दिल तोड़ कर सब कुछ लूट लेता है.

लेकिन क्या होगा उस चोर का जब एक लडकी उसकी जिन्दगी में तूफान लेकर आएगी और उसको बदलने पर मजबूर कर देगी.

फिल्म को खास बनाती है इसकी त्याग वाली थीम, मतलब कहानी में प्यार है और नफरत भी है. प्यार कैसे दो लोगों को रिश्ते में बांध कर मजबूर बना देता है और हर नए मोड़ पर उनकी परीक्षा लेता रहता है, इसके आधारित ही फिल्म की कहानी लिखी गयी है.

इस मूवी की IMDB रेटिंग है 7.3/10

बर्फी   

Best Hindi Romantic Movies

2012 में रिलीज़ हुई फिल्म बर्फी सिर्फ एक फिल्म ही नहीं बल्कि उस्से कहीं ज्यादा है. अक्सर प्यार की शुरुआत बातों से होती है, एक दूसरे के लफ़्ज़ों से होती है.

लेकिन एक ऐसी प्रेम कहानी के बारे में सोचिये जिसमें लड़का ना तो बोल सकता है और न ही सुन सकता है और एक लड़की को मानसिक तौर पर ठीक हैं और लोगों से दूर भागती है.

अब इनके बीच में ऐसा क्या हुआ कि ये फिल्म बॉलीवुड की टॉप लव स्टोरी बन गयी वो जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.

फिल्म में प्यार का एक अलग साइड दिखाया गया है जिसमें ना तो शब्दों की जरूरत है और ना ही रोमांस की.

इस मूवी की IMDB रेटिंग है 8.1/10

और पढ़ें:

Leave a Comment