Future of Direct Selling in India in Hindi | Bharat me Direct Selling Ka Kya Future Hai

Future of Direct Selling in India in Hindi | Bharat me Direct Selling Ka Kya Future Hai

आज कल की दुनिया में डायरेक्ट सेलिंग बहुत चल रहा है। काफी से लोग डायरेक्ट सेलिंग की मदद से पैसा कमा रहे हैं। डायरेक्ट सेलिंग से आपका फ्यूचर काफी bright हो सकता है। डायरेक्ट मार्केटिंग लोगों के लिए एक चमत्कारी अवसर है। इसलिए आज हम बात करेंगे future of direct selling in India in hindi” पर बात करेंगे।

इस दुनिया में कहीं से लोगों के पास रोजगार नहीं है, वह सारे लोग यहां पर बेरोजगार हैं। वह नौकरी की तलाश में है लेकिन नौकरी नहीं मिल रही है और कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन पैसा नहीं है।

कुछ ऐसे भी लोग हैं जो पढ़े लिखे हैं लेकिन उन्हें भी नौकरी नहीं मिल रही है, वह बेहद परेशान है तथा उनको कुछ ऐसा अवसर चाहिए जिससे उनकी परेशानी से छुटकारा मिले और उनकी परेशानी का छुटकारा डायरेक्ट मार्केटिंग से ही मिल सकता है।

इस व्यापार को करके आप खूब पैसा कमा सकते हैं। तथा अपनी जिंदगी में एक नया मोड़ ला सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 10 संकेत, कैसे जाने कि कोई हमें दोस्त से ज्यादा पसंद करता है

तो दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपको डायरेक्ट सेलिंग की फ्यूचर क्या होने वाला है इसके बारे में बताएंगे, डायरेक्ट सेलिंग क्यों करें और उसके फायदे क्या है तथा डायरेक्ट सेलिंग से जुड़ी कुछ खास बातें भी आपको हम बताएंगे। तो आइए शुरू करते हैं:–

Future of Direct selling in India in Hindi

भविष्य की परिकल्पना करने से पहले यह जानना जरूरी है कि MLM क्या है और यह शुरू क्यों हुआ?

दोस्तों, MLM की शुरुआत 19वीं शताब्दी में Avon के द्वारा अमेरिका में हुई थी। उस समय प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए ज्यादा विकल्प नहीं होते थे इसलिए वर्ड ऑफ माउथ मार्केटिंग को आधार बनाकर डायरेक्ट सेलिंग की शुरुआत करी गई थी।

MLM एक तरह का मार्केटिंग करने का तरीका होता है। इसमें कंपनी अपने उपभोक्ताओं को काम करने के मौके देती है।

इस कंपनी में कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है।उस व्यक्ति को फिर products की बिक्री और अन्य लोगों को अपने डाउनलाइन में जोड़कर पैसा कमा सकता है।

यह भी पढ़ें: 9 संकेत, आपका पार्टनर आपसे प्यार नहीं करता

Direct selling क्यों करे और उसके फायदे क्या है?

रिस्क नहीं होता

Future of Direct Selling in India in Hindi

डायरेक्ट सेलिंग के व्यवसाय में व्यक्ति को किसी भी प्रकार का कोई रिस्क नहीं मिलेगा। डायरेक्ट सेलिंग में व्यक्ति बहुत ही कम लागत में अपने व्यवसाय को शुरू कर सकता है।

इस व्यवसाय के अंदर आपका किसी भी प्रकार का कोई भी एक्सपेंस शामिल नहीं होता है।

अपने अनुसार समय चुनिए

डायरेक्ट सेलिंग की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसमें अपने अनुसार समय सेट कर सकते हैं कि आपको कितना काम करना है तथा कब करना है। 

यदि आपको दिन में 2-3 घंटे काम करना है तो भी आप इस काम को कर सकते हैं, यदि आपको दिन में एक घंटा काम करना है तो भी आप इसे कर सकते हैं तथा यदि आपको हफ्ते में एक दिन टाइम मिलता है तो भी आप इस काम को कर सकते हैं।

अतिरिक्त आय

Future of Direct Selling in India in Hindi

डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री को आप एक extra income source के रूप में भी शुरू कर सकते हैं। इसमें आप अपने goal को भी अचीव कर सकते हैं।

नई स्किल्स

डायरेक्ट सेलिंग जैसे व्यापार में व्यक्ति को दूसरे लोगों के पास जाकर अपने प्लान और प्रोडक्ट का प्रचार करना होता है।

शुरू शुरू में व्यक्ति को काफी परेशानी होती है लेकिन टीम वर्क और लगन के साथ वह बहुत जल्द नई स्किल्स MLM हमसे सीखने को मिल जाती है।

कोई भी कर सकता है

MLM और डायरेक्ट सेलिंग के व्यापार को कोई भी कहीं भी और कभी भी कर सकता है। इसके लिए उम्र डिग्री लिंग जाति या कोई भी चीज की जरूरत नहीं होती है।

आत्मविश्वास

Future of Direct Selling in India in Hindi

वैसे तो इस व्यापार में काफी रिजेक्शन मिलते है।  जिससे कई लोग तनाव में आ जाते है। लेकिन कुछ ऐसे लोग होते हैं जो इन रिजेक्शन से पीछे नहीं हटते हैं और अपना काम करते ही चले जाते हैं।

ऐसे लोगों का आत्मविश्वास बहुत ऊपर चला जाता है और वे अपनी जिंदगी में किसी भी रिजेक्शन से पीछे नहीं हटते।

दोस्तों, डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस के नाम पर मार्केट में बहुत सारी फ्रॉड कंपनियां भी है। आपको इन कंपनियों से सावधान रहना होगा। वह अपने आपको एक अच्छा डायरेक्ट सेलिंग कंपनी बताकर लोगों के लाखों रुपए लूटते रहते हैं।

सरकार द्वारा डायरेक्ट सेलिंग के लिए कुछ guidelines बनाई गई है। उसकी जानकारी करें और उस guidelines के हिसाब से ही काम करने वाली कंपनी से जुड़े।

नोट: डायरेक्ट सेलिंग और नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर हो रही धोखाधड़ी से बचे

निष्कर्ष:

दोस्तों आज मैंने आपको इस पोस्ट में एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताया है जो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है।

मुझे यकीन है कि आपको इस विषय के बारे में समझ आया होगा। मैंने आपको इसमें ‘future of direct selling in India in hindi’, डायरेक्ट सेलिंग क्यों करो और इसके फायदे क्या है तथा डायरेक्ट सेलिंग से जुड़ी कुछ खास बातें बताई है।

यदि आपको कुछ समझ नहीं आया हो तो आप कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं तथा इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिए और खूब सारा पैसा कमाए।

FAQs:

Que: डायरेक्ट सेलिंग की शुरुआत कब हुई?
Ans: वैश्विक स्तर पर डायरेक्ट सेलिंग की शुरुआत 1920-1930 में हुई थी और भारत में इसकी शुरुआत 1995 में हुई थी.

Que: भारत में सबसे पहली डायरेक्ट सेलिंग कंपनी कोन सी है?
Ans: भारत में सबसे पहली डायरेक्ट सेलिंग कंपनी मोदीकेयर थी जो कि 1996 में स्थापित हुई थी.

और पढ़ें:

Leave a Comment