“How Law of Attraction Works?” यह काम कैसे करता है? अगर आप यह जानना चाहते हैं कि यह होता क्या है तो आप “what is law of attraction of universe? (Part-1)” पे जाकर detail में जान सकते हैं।
इस topic में हम यह जानेंगे कि यह काम कैसे करता है?
तो जैसे हमने पहले पार्ट में बताया है के law of attraction को काम करने के लिए law of vibration और law of action की ज़रुरत होती है, इनके बिना यह काम नहीं करता।
Law of Vibration:
आप जो गलती करते हो कि आप यह समझते है कि जो चीज़ आपको चाहिए आप सोचो आपके पास है, आपको मिल चुकी है, आप यहाँ past का सोच रहे हो ,परन्तु आपको present continuous का सोचना है।
उदाहरण: जैसे किसी इन्सान के पास पैसे नहीं है और वो बोल रहा है कि मेरे पास बहुत पैसे हैं, मैं बहुत अमीर हूँ। बड़ी गाडी है मेरे पास, बड़ा घर है। तो आप अपने conscious mind को यह बोल रहे होते है के आपको सब कुछ मिल चुका है।लेकिन तभी subconscious mind आपको यह बोलता है कि नहीं, आप झूठ बोल रहे हो, आपके पास ना पैसा है, ना बड़ी गाडी है और ना बड़ा घर है, कुछ भी नहीं मिला आपको।
चलो मान लिया कि आपने अपने subconscious mind को भी कैसे भी करके मना लिया कि आपको यह सब कुछ मिल चुका है, आप बहुत अमीर हो, तो तब वो बोलेगा के आगर आपको सब कुछ मिल चुका है जो आप चाहते थे, आपके सारे सपने पूरे हो चुके हैं तो आगे काम करने की क्या जरूरत है? आराम से बैठो अब।
मतलब कि आपको past में नहीं continuous में सोचना है।
उदाहरण: अगर कोई वियक्ति बीमार है तो वो सोचे मैं ठीक हो रहा हूँ, मेरी सेहत में दिन प्रति दिन सुधार हो रहा है। किसी को आगर पैसे चाहिए तो सोचे मेरे पास पैसे आ रहे हैं, मेरी income बढ़ रही है, मैं अमीर हो रहा हूँ, मैं अपने सपनो की ओर अपनी मंज़िल की ओर बढ़ रहा हूँ। याद रखना पैसे आ चुके हैं ऐसा नहीं सोचना।
एक और गलती जो लोग करते हैं वो है giant leap यानि विशाल छलांग।
उदाहरण: जैसे कोई वियक्ति एक महीने के 10 हज़ार रूपए कमा रहा है तो अगर वो सोचे कि मैं महीने के 10 लाख रूपए कमा रहा हूँ, यह है giant leap, एकदम से बड़ी छलांग लगाना।
इस तरह सोचने से दिमाग कुछ समझ ही नहीं पाता। तो आपको ऐसे बिलकुल नहीं करना। जैसे किसी इन्सान को 1850 से सीधा 2021 में ले आओगे तो वो आज कि आधुनिक चीजों को, आज की technology को समझ पायेगा?
ऐसे ही हमारा दिमाग कुछ नहीं समझ पायेगा मेरे दोस्त। अगर आप results चाहते हो तो 10 हज़ार income को सोचो 50 हज़ार या 60 हज़ार, धीरे-धीरे, क्रम-क्रम से आगे बढ़ो।
तो इस तरह law of attraction और law of vibration से results लेने के लिए यह तीन बातों को समझना बहुत आवश्यक है।
पहला, आपको एक ही तरफ, एक ही दिशा में सोचना होगा, एक ही दिशा में काम करना होगा।
दूसरा, आपको continuous tense में सोचना होगा, काम करना होगा। और तीसरा, आपको एकदम से बड़ी छलांग नहीं लगानी।
ऐसे करके आप अपने दिमाग से एक निशचित तरंगों को, निशचित waves और frequency को छोड़ सकते हो।
Law Of Action:
तो जैसे हम यह सब सुनते हैं और बोलते हैं कि अगर किसी चीज़ को शिद्दत से चाहो तो उसे आप तक पहुँचाने के लिए पूरी काएनात जुट जाती है।
हम सब यह बात जानते हैं लेकिन ऐसा होता क्यूँ नहीं, law of attraction को तो काम करना चाहिए ना। लेकिन फिर वो काम क्यूँ नहीं करता, example से समझते हैं।
To make law of attraction works you have to understand law of action too.
उदाहरण: मान लो एक इन्सान बहुत मोटा है और अपना वज़न कम करना है, स्वस्थ होना है और वह इन्सान इस law को इस्तेमाल करके bed पे लेटा लेटा यह सोच रहा है कि उसका वज़न 10kg कम हो गया, पतला हो गया, fit हो गया। तो क्या सच में ऐसा हो जाएगा? बिलकुल भी नहीं।
तो सिर्फ सोचने से कोई भी चीज़, goals हासिल नहीं कर सकते, उसके लिए law of action का होना जितना एक जहाज़ को उड़ाने के लिए एक pilot की ज़रूरत होती है। बिना कोई action लिए कुछ भी हासिल नहीं कर सकते।
इसलिए bed पर लेटे-लेटे या सोफे पर बैठे-बैठे सोचने से वज़न कम नहीं होगा, उसके आपको gym जाना होगा, कसरत करनी होगी, दौड़ना पड़ेगा।
इसलिए law of vibration के साथ law of action को मिलाना होगा।
तो जब हम बोलते हैं कि किसी भी चीज़ को अगर आप शिद्दत से चाहो तो उसे आपको मिलाने के लिए पूरी काएनात जुट जाती है, लेकिन यह शिद्दत है क्या? कभी इसके बारे में सोचा है आपने?
शिद्दत का मतलब है आपका दिमाग, आपकी body और आपकी energy यानी action, इन तीन चीजों के बिना शिद्दत नहीं बनती।
तो law of attraction के लिए law of vibration और law of action का होना बहुत ज़रूरी है और law of vibration के लिए law of action का होना ज़रुरी है।
और किसी चीज़ को शिद्दत से चाहने के लिए आपका दिमाग, आपकी body और आपकी energy को सीध में करना अति आवश्यक है, और जब यह तीनो चीजें मिल जाती हैं तो एक ऐसी energy निकलती है जो आपको आपके सपनो को manifest करने में मदद करती है।
That’s how law of attraction works for you.
अगर आपका law of attraction के बारे में कोई भी सवाल या इसको समझने में कोई उलझन हो तो आप comment कर सकते हैं या “Contact Us” पे जा के हमें message भी कर सकते हैं।
3 thoughts on “How Law of Attraction Works? (Part-2) (Hindi)”