शिक्षा पर निबंध
शिक्षा क्या है
शिक्षा का महत्व (importance of education) हमारे जीवन में हमे बहुत प्रेरित करती है और आगे बढ़ने में मदद करती है। यह हमे समाज में बेहतर स्तिथि बनाने में मदद करती है। शिक्षा हमे अधिक सभ्य और बेहतर शिक्षित बनाती है।
शिक्षा लोगों की सोच को सकारात्मक विचार लाकर बदलती है और नकारात्मक विचारों को खत्म करती है. बचपन में ही हमारे माता-पिता हमारे मस्तिष्क को शिक्षा से ओर ले जाने का प्रयास करते हैं.
वे एक अच्छे विद्दालय में हमारा दाखिला करा कर हमें अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते हैं.
यह हमे जीवन में एक काबिल इंजीनियर, अधिकारी, डॉक्टर, शिक्षक, पायलट आदि बनाने में सक्षम बनाता है। शिक्षा का अर्थ सभी के जीवन में बहुत कुछ है क्योंकि यह हमारे सीखने और ज्ञान को सुविधाजनक बनाता है।
यह भी पढ़ें: जीवन क्या है
शिक्षा का महत्व – Importance of Education in Hindi
आज के समय में शिक्षा का महत्व बहुत बढ़ चुका है. शिक्षा इस प्रकार की होनी चाहिए कि एक व्यक्ति अपने परिवेश से परिचित हो सके.
हमे जीवन में अन्य लक्ष्यो की तुलना में शिक्षा को महत्व देना चाहिए क्योंकि यह हमारे जीवन में ढेर सारी खुशियां लाने का तरीका है। अच्छी तरह से शिक्षित लोग देश के भविष्य को आगे बढ़ाते है।
शिक्षा वह उपकरण है जो जीवन, राष्ट्र और समाज में हर असंभव चीज को संभव बना देता है। अपने अंदर निखार लाना शिक्षा का मकसद है.
दोस्तो, आज मैं आपको शिक्षा के महत्व importance of education के बारे में कुछ टिप्पणी दूंगा. मुझे यकीन है कि यह पढ़ने के बाद आप में शिक्षा को लेके जागरूकता आएगी और इसके महत्व को अच्छे से समझ भी पाएंगे। तो आइए शुरू करते है:–
★ शिक्षा हमारे अंदर आत्म विश्वास विकसित करती है व्यक्ति के व्यक्तित्व में निर्माण करने में मदद करता है। अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए और सफलता प्राप्त करने के लिए शिक्षा बहुत आवश्यक है।
★ शिक्षा अवधि के दौरान प्राप्त ज्ञान प्रत्येक व्यक्ति को उनके जीवन के बारे में आश्वस्त करता है। जीवन में सफल होने के लिए और एक मुकाम हासिल करने के लिए शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण उपकरण है।
यह जीवन की कठिन चुनौतियों को कम करने में बहुत योग्य है।
★ एक उज्जवल भविष्य पाने के लिए एक आवश्यक उपकरण यह है कि शिक्षा पुरुषो और महिलाओं के लिए समान रूप से होनी चाहिए क्योंकि यह दोनो एक साथ एक स्वस्थ और शिक्षित समाज बना सकते है।
यह देश के विकास और प्रगति में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
★ यह मन को जीवन में सकारात्मकता की ओर मोड़ता है
और सभी मानसिक समस्याओं और नकारात्मकता को दूर करता है। हम में से कोई भी किसी भी सूरत में जीवन के शिक्षा के महत्व को अनदेखा नहीं कर सकता है।
आधुनिक युग में शिक्षा का महत्व
★ हालांकि, वर्तमान में शिक्षा के पूरे विषय को एक बड़े स्तर पर बदल दिया गया है। जिन लोगो तक शिक्षा नही पहुंचती थी, उनके सबसे ज्यादा लगन होती है पढ़ाई करके कुछ बनकर दिखाने की।
शिक्षा का असली महत्व तो छोटे शहरों तथा गांव में रहने वाले लोग ही जानते है। परंतु अब भारत सरकार द्वारा शिक्षा हर क्षेत्र में उपलब्ध हो गई है।
यह भी पढ़ें: पर्सनालिटी डेवलपमेंट कैसे करें
★ शिक्षा आधुनिक तकनीकी दुनिया में एक महत्व भूमिका निभाता है। शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के कही तरीके है। शिक्षा के पूरे मानदंड अब बदल दिए गए है। शिक्षा हमारे लिए इतनी लाभदायक है कि 12वी कक्षा के बाद दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से अध्ययन कर सकते है।
★ आज के समय में शिक्षा का महत्व बहुत बढ़ चुका है। शिक्षा के उपयोग तो बहुत है पर उसे नई दिशा देने की आवश्यकता है। शिक्षा इस प्रकार की होनी चाहिए कि एक व्यक्ति अपने परिवेश से परिचित हो सके। शिक्षा हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक बहुत ही आवश्यक साधन है।
★ दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से हम आसानी से किसी भी बड़े और प्रसिद्ध विद्यालय में बहुत कम नंबर से प्रवेश ले सकते है। अन्य छोटे संस्थान भी किसी विशेष क्षेत्र में कौशल को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा प्रदान कर रहे है। इसलिए शिक्षा का मोल जानिए और सही कदम से चलिए।
★ अच्छी शिक्षा जीवन में बहुत से उद्देश्यों को प्रदान करती है जैसे व्यक्तिगत उन्नति को बड़ावा देना, आर्थिक प्रगति, राष्ट्र की सफलता, जीवन में लक्षयो को निर्धारित करना, हमे सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूक करना और पर्यावरण समस्याओं को सुलझाने के लिए हाल प्रदान करना।
★ विद्या एक ऐसा धन है जो न तो कोई चुरा सकता है और न ही कोई छीन सकता है। यह एक मात्र ऐसा धन है जो बाटने पर कम नहीं होता बल्कि इसके विपरित बढ़ता ही जाता है।
हर व्यक्ति चाहता है कि वह एक साक्षर हो, प्रशिक्षित हो इसलिए आज के समय में हमारे जीवन में पढ़ाई का बहुत अधिक महत्व हो गया है।
शिक्षा का महत्व कहानी – Story on importance of education in hindi
स्वामी विवेकानंद, एक दिन एक विद्यालय के कुछ छात्रों से बातचीत कर रहे थे और उन से प्रश्न भी पूछ रहे थे और उनके प्रश्नों के उत्तर भी दे रहे थे.
बातचीत के दौरान स्वामी जी ने उन बच्चों से पूछा, “क्या तुम लोग जानते हो कि शिक्षा क्या होती है? तुममे से कोई मुझे समझा सकता है क्या?”
एक छात्र ने आगे बढ़ कर कहा, “स्वामीजी, विद्या ग्रहण करने को ही शिक्षा कहा जाता है.”
स्वामी जी ने फिर पूछा, “अच्छा अब बताओ कि शिक्षा का उद्देश्य क्या होता है?”
सभी विद्दार्थियों ने अपने अपने विचार रखने शुरू कर दिए. स्वामी जी ने हर एक छात्र के विचार को बड़े ध्यान से सुना और फिर कहा, “जिस चीज़ से मनुष्य की शक्तियों का विकास होता है, वही शिक्षा होती है.
शब्दों को कंठ कर लेना ही शिक्षा नहीं होता है. शिक्षा से मनुष्य की मानसिक शक्तियों का इस तरह विकास होता है कि वो स्वंय सवतंत्रता से कुछ कर सकता है.”
तभी एक विद्यार्थी बोला, “स्वामी जी, शिक्षा से हम नई-नई बातें भी तो सीखते हैं.”
यह भी पढ़ें: जिंदगी बदल देने वाली कहानियां
यह सुन कर स्वामी जी बोले, “तुम्हारी बात ठीक है बालक, लेकिन नई जानकारी का अर्थ यह नहीं कि उस में अधकचरी ऐसी बातें हों, जिन्हें तुम पचा ही ना पाओ.
शिक्षा जीवन निर्माण करती है. चरित्र सुगठित करती है, विचारों में सामंजस्य पैदा करती है और दुर्भावनाओं पर नियंत्रण करना भी सिखाती है.
शिक्षा तभी सार्थक होती है जब विपरीत परिस्थिति में भी शिक्षा का सही प्रयोग करके विजय प्राप्त की जाए. व्यक्ति शिक्षा का सदुपयोग कर ना केवल अपना और अपने परिवार का बल्कि पूरे देश का भला करता है.
स्वामी जी की बातें सुन कर वहां उपस्थित विद्यार्थी एक स्वर में बोले, “स्वामी जी, आज से हम भी शिक्षा ग्रहण कर हर अशिक्षित व्यक्ति को शिक्षित करने का प्रयास करेंगे.
जो गलत और रूढ़िवादी बातें लोगों में भ्रम बनकर फैली हैं, उन्हें दूर करेंगे.”
विद्यर्थियों की बाते सुनकर स्वामी जी बोले, “अगर तुम सब आज से ही ऐसा करना प्रारंभ कर दोगे तो वह दिन दूर नहीं जब भारत में तकनिकी ज्ञान भी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होगा और तकनिकी स्तर पर भी भारत विश्व के सामने नई नजीर पेश करेगा.”
शिक्षा का महत्व हिंदी कविता
पढ़ना है, बढ़ना है, श्रेष्ठ शिक्षा पानी है,
गुणवत्ता को लक्ष्य बनाकर,
पढ़ते बढ़ते जाना है।
दादा जी ने हमें सिखाया,
समझदारी से मेहनत करना,
आज भी उनकी उन बातों में,
देखो कितनी सच्चाई है।
पढ़ना है बढ़ना है, सच्चा इंसान बनना है,
अच्छाई का हाथ थामकर,
संसार को बदलना है।
नए दौर के नए पथों पर,
कामयाबी से चलना है,
सबको खुश कर देना है,
पढ़ना है बढ़ना है।
शिक्षा जो सम्मीलित और समावेशी,
उम्र भर सिखने की हो दूरंदेशी,
न्यायसंगत न्यायोजित रहना है,
ऐसी शिक्षा प्रणाली बढ़ाना है,
पढ़ना है, बढ़ना है।
यह भी पढ़ें: सेल्फ मोटिवेशन poems
खोजो सिक्षा से विन्मुख, दूर दराज में कोई बच्चे ,
उन्हें साक्षर करना है, गुणवत्ता के साथ,
कौशल्य भी निखारना है, पढ़ना है, बढ़ना है।
सिक्षा ये वो दीपस्तंभ है, दिशाहीन जो नहीं समझता,
हर किसी की अपनी नौका, संसार सागर तरना है,
पढ़ना है, बढ़ना है।
ऐसी शिक्षा सपना हमारा, जो माध्यमिक तक मुफ्त मिले,
सबको सब जगह मिले, शिक्षा दर्जेदार मिले।
शिक्षा सिर्फ स्कूलों में नहीं, जीवन से भी मिलती शिक्षा,
अनंत विराट ना खत्म हो, ऐसे रत्न भंडार है शिक्षा,
उसे हासिल करना है, पढ़ना है, बढ़ना है।
शिक्षा प्रणाली में तरक्की हो, ये भी हमें देखना होगा,
नवाचार के परिणामों को, समय समय पर जांचना होगा।
समुचित नवीनतम जानकारी हो,
संगणक मॉडलिंग का साथ हो।
तन में निर्णय की क्षमता हो, और मन में शिक्षा का ध्यास हो।
ऐसी श्रेष्ठतम शिक्षा, गाँव गाँव में लानी है,
पढना है, बढ़ना है।
अब हर कोई देखो शिक्षित हो , बच्चे माँ से दीक्षित हो।
दूर दराज में प्रतिभा चमके, आत्मविश्वास मन में दमके,
ऐसी शिक्षा दीप्तीमान हो।
शिक्षा समझ देती है गुणों की, अवगुणों को रोके शिक्षा।
महानता के क्षितिज परे भी, देख सकती है ये शिक्षा।
उससे कदम मिलाने हैं, पढ़ना है बढ़ना है।
शिक्षा से मिलता सम्मान, शिक्षा से होता है ज्ञान,
शिक्षा जो अधिकार सिखलाती,
कर्तव्यबोध, विवेक जगाती,
सुसंगती उससे धरनी है, पढ़ना है बढ़ना है।
निष्कर्ष:
शिक्षा लोगो के मस्तिष्क को उच्च स्तर पर विकसित करने का कार्य करती है और समाज में लोगो के बीच सभी भेदभाव को मिटाने में मदद करती है। यह हमारे जीवन के हर पहलू को समझने के लिए सूझ बूझ को विकसित करती है। यह सभी देश के प्रति कर्तव्यों और दायित्वों को समझने में भी हमारी सहायता करता है। इसलिए शिक्षा को हमेशा अपने जीवन में सबसे ऊपर रखे और लगन के साथ पढ़ लिखकर अपने नाम रोशन करे।
दोस्तो, मुझे उम्मीद है कि आपको यह शिक्षा का महत्व (importance of education) समझ में आया होगा, अगर आपको यह पसंद आया हो तो कमेंट कर के ज़रूर बताएं।
यह भी पढ़ें:
1 thought on “Importance of Education in Hindi | शिक्षा का महत्व क्या है”