किसी को इम्प्रेस कैसे करें | Kisi ko Impress Kaise Kare » Love Define

किसी को इम्प्रेस कैसे करें | Kisi ko Impress Kaise Kare

दोस्तो, आज हम बड़े ही महत्वपूरण विषय पर बात करेंगे कि किसी को इम्प्रेस कैसे करें. कुछ भी कहो जो इम्प्रेस करने की इच्छा होती है वो हर किसी में होती है, अपने अपने लेवल की होती है.आप अगर लड़के हों, किसी लड़की से पहली बारआपको मिलना है, या आप लड़की हो और आपको किसी लड़के से मिलना है या आपको किसी एम्प्लायर से मिलना है.

कारन चाहे कुछ भी हो, इंसानों की ज़िंदगी में कभी ना कभी किसी से मुलाकात होनी है. चाहे आपकी योजना से मुलाकात हो या अचानक से हो, तो उसको कैसे इम्प्रेस करें. आज हम इस लेख में इसी विषय पर बात करेंगे. 

आज हम आपको कुछ ऐसी बहुत ज़्यादा ज़रूरी बातें बताएंगे जिससे आप किसी को भी इम्प्रेस कर सकेंगे. गर आपको यह भी लगता है कि आप में ऐसी कोई खासियत नहीं है कि कोई इंसान आप में दिलचस्पी लें तो भी इस आर्टिकल को पढ़ के कोई लड़का, लड़की या फैक्ट्री के बॉस को इम्प्रेस कर पाओगे.

यह भी पढ़ें: रिश्ते में लंबे समय तक रोमांस को जिंदा रखने के 10 सरल तरीके

किसी को इम्प्रेस कैसे करें

तो दोस्तो दिक्कत कहां आती है? दिक्कत आती है आपके अति आत्मविश्वास के और कम आत्मविश्वास में. जब आप में ओवर कॉन्फिडेंस होता है तो अगले बंदे को लगता है कि यार यह तो कुछ ज़्यादा ही फेंकू है और जबआपका लो-  कॉन्फिडेंस होता है तो अगले बंदे को लगता है कि यार यह मेरे बराबर का नहीं है.

सबसे बड़ी गलती क्या करते हो आप? कि आपका जो फोकस होता है वह होता है इम्प्रेस करने पर. इससे क्या होता है, आपकी जो स्वाभाविकता है, वह आपकी कही गुम हो जाती है, आप टेंशन में आ जाते हो.

स्माइल करो

किसी को इम्प्रेस कैसे करें

किसी को इम्प्रेस करने की सबसे पहली बात है कि आप आज तक ज़िंदगी में जितने भी इंसानों ने मिले हो.. जितने भी लोगों को जानते हो, क्या उनमें से कोई एक इंसान है जिसकी मुस्कराहट अच्छी नहीं लगती या जिसको आप मानते हो कि यार वो तो ज़्यादा कोई खास दिखता नहीं है उसका लुक अच्छा नहीं है.

लेकिन जब वह मुस्कुरा है तो वह पहले से अच्छा लगता है कि नहीं लगता. यह जो मुस्कराहट है ना वह ऊपरवाले ने सबको खूबसूरत दे रखी है. आप कभी यह मत सोचोगे कि मैं अच्छा नहीं लगता. कोई ऐसा इंसान नहीं है पृथ्वी पर जो हस्ता हुआ मुस्कुराता हुआ अच्छा नहीं लगता.

हमारी मुस्कराहट.. हमारी जो स्माइल है वो हमें खुदको अजीब लगती है शीशे में देख के, लेकिन जब कोईऔर देखता है तो उसको अच्छा लगता है. ऐसा कोई चेहरा नहीं होगा.. आपने बहुत सारे चेहरे देखे होंगे जो स्माइल करता है वो अच्छा नहीं लगता.

तो आप कोई इस हथियार को इस्तेमाल करना है और अपने मनही मन में यह सोचना है कि मैं अच्छा दिखता हूं. इससे क्या होगा… आपके मन में जो नकारात्मक विचार है कि यार मैं तो स्मार्ट नहीं हूं, मैं तो अच्छा नहीं दिखता, वो अपने आप कम हो जाएगी.

क्योंकि स्माइल सबकी की खूबसूरत है. और जब वो नकारात्मक विचार कम होगी.. आपको लगेगा कि मैं अच्छा हूं तो अपने आप आपका जो नेचुरल रूप है वो सामने आएगा.

यह भी पढ़ें: 15 बातें जिनसे पता चलता है कि लड़कियों को कैसे लड़के पसंद है

बात करना

किसी को इम्प्रेस करने की ट्रिक नंबर दो है – बात करना. एक सर्वे हुआ था कि जब दो बंदे आपस में बात करते हैं या कहीं पर भी कोई बातचीत होती है, तो जो उनके शब्द होते हैं उनके शब्द की वजह है उस बातचीत का जो मतलब जो होता है वह सिर्फ 7% निकलता है. बाकी का जो 93% है निकलता है वोइस टोन से और उनके फेसिअल एक्सप्रेशन और बॉडी लैंग्वेज से.

यानी कि 38% जो काम करता है करता है किसी भी सफल बातचीत में वह होता है टोन का.. 38% वोइस टोन का होता है और 55% होता है आपके चेहरे की अभिव्यक्ति. यानी कि जब आप बोलते हो तब आपका चेहरा कैसा है, आपकी बॉडी लैंग्वेज कैसी है, लाइन एक ही हो सकती है लेकिन अगर उसको आप अलग टोन में बोलोगे.. थोड़ा गुस्से में बोलोगे.. थोड़ा सा दुखी हो करके बोलोगे तो उसका मतलब बिल्कुल अलग हो जाता है.

तो आपको शब्दों के चुनाव पर ध्यान नहीं देना है. वह सिर्फ 7% है.. आपको यह सोच करके के बिल्कुल भी टेंशन में आना कि मैं उसको क्या बोलूंगा.. मैं उसको कैसे इम्प्रेस करूंगा?

आपको सिर्फ यह ध्यान देना है कि जब आप उससे बात कर रहे हो तब आपकी टोन कैसी है, आपके बॉडी लैंग्वेज कैसी है. क्योंकि शब्दों से ज़्यादा उसकी वैल्यू है.

सच्ची तारीफ करना

किसी को इम्प्रेस कैसे करें

तीसरा जो ट्रिक है किसी को इम्प्रेस करने का वह है कि जब आप उसकी बढाई कर रहे हो, हम इंसान जब किसी को इम्प्रेस करने की बारी आती है तब उसकी बढाई करते हैं… आप यार बहुत अच्छे हो.. आप ऐसे लग रहे हो आप वैसे लग रहे हो.

आपको जो कॉम्प्लीमेंट देने हैं वह एकदम असली होने चाहिए .अगर मेरे पास में दो बंदे आऐंगे, एक बंदा बोलेगा आपका हर विडियो अच्छा है, आपका थंबनेल अच्छा है, आपकी आवाज़ अच्छी है आपकी वीडियोस अच्छे हैं और वहीं पर एक बंदा आ करके के बोलेगा कि सर आपने एक विडियो डाला था पिछले अक्टूबर में.. वो ब्रेकअप मोटिवेशन का था. 

आपने उसमें एक लाइन बोली थी कि किसी और की वजह से अपने सपने कभी कुर्बान मत करना. उस लाइन की वजह से आज मेरे में काफी असर पड़ा है. तो मैं किसको ज़्यादा सोचूंगा, एक बार सोच के देखो आप. 

एक वह बंदा बोल रहा है जिसे मेरी हर सी अच्छी लग रही है और एक वह बंदा जो विशिष्ट बड़ा ही फील करके अंदर से एक ही चीज़ बोल रहा है, लेकिन एकदम असली तरीके में बोल रहा है.

आपको भी उसी तरह से कोम्लिमेंट देने हैं. ऐसा नहीं पूरा का पूरा आपने कोम्लिमेंट वाला गमला उठा के फ़ेंक दिया  उसके मुंह पे. नहीं, एक फूल ही काफी है. बात समझ रहे हो ना? फ़ूल का मतलब कि एक ही कोम्लिमेंट दो लेकिन वो असली होना चाहिए.

मान लो आपने उस बंदे को या उस बंदी को या किसी को भी कहीं पर देखा था कहीं पे किसी शादी में देखा था तो बोलो कि यार आपको मैंने उस समय पर देखा था… आप उसदिन बहुत अच्छे दिख रहे थे.

तो उसको उस समय पर वो चीज़ याद नहीं रही होगी.. वो भी भूल चुका होगा. लेकिन आज जब उसने वह बात सुनी तो वह सोचेगा या वह सोचेगी कि यार यह जो बंदा है ना यह सच में सही बात बोल रहा है. यह मेरे बारे में सोचता है, यह मेरे बारे में इंटरेस्ट ररखता है. तो वो भी आप में इंटरेस्ट दिखाएगा.

सेंस ऑफ़ ह्यूमर 

चौथा ट्रिक है किसी को इम्प्रेस करने का सेंस ऑफ़ ह्यूमर. अब जब आपको पता है कि सब लोग सुंदर है तो आपको लो-कॉन्फिडेंस तो बिलकुल नही होना और आपको पता है कि आपकोजो कॉम्प्लीमेंट है वह बहुत ज़्यादा घुमा फिर के नही देने तो आप ओवर कॉन्फिडेंस भी नहीं हो.. तो फिर बात क्या करें?

देखो, अगर मैं एक दो बंदों से मिलूंगा एक बंदा एकदम रोने वाला है, कुछ नकारात्मक तरह की बातें करता है और वहीं पर एक दूसरा बंदा जो मजाक करता है, स्माइल करता है.. तो मैं किसके साथ ज़्यादा एन्जॉय करूंगा?

जो मजाक कर रहा है उसके साथ. यह जो सेंस ऑफ़ ह्यूमर है ना यह बड़े काम की चीज़ है. मान लो अगर कोई एक लड़का जाता है किसी लड़की से मिलने के लिए और बड़ी गर्मी है तो एक लड़का बोलेगा कि यार आज हमे नहीं मिलना चाहिए था.. यार यह क्या मुसीबत है गर्मी भी आज ही हीनी थी क्या!!

और वही पर कोई दूसरा लड़का है.. आज पता सूर्य इतना क्यों जल रहा है क्योंकि मैं तुम्हारे सामने में बैठा हूं उसको जलन हो रही है. तो एक सेंस ऑफ़ ह्यूमर निकल के आये. अगला बंदा से ज़्यादा एन्जॉय कर रहा है, यह काफी काम की चीज़ है.

दूसरों की इज्ज़त करना सीखो 

किसी को इम्प्रेस कैसे करें

उसके बाद में पांच का थी किसी को इम्प्रेस करने की कि इज्जत करना सीखो दूसरों की. अगर कोई आपसे ऊपर है तो उसने मेहनत करी होगी भाई आपसे ज़्यादा. अगर कोई आपसे नीचे है तो उसकी कोई मजबूरी होगी कोई सिचुएशन होगी कोई और तरह का कारन होगा.

जब तक आप दूसरों को इज्ज़त नहीं  दोगे.. तब तक आपको भी बदले में इज्ज़त नहीं मिलेगी. जब भी आप किसी से बात कर रहे हो तो उसकीजो सीमा है उसकी जो एक प्राइवेसी ही है उसकी एक ज़रूर लिमिटेशन रखे.

ज़्यादा टची होने की ज़रूरत नहीं है आपको, एक लिमिट ज़रूर होती है. अगर आप किसी जॉब के इंटरव्यू के लिए जा रहे हो और आपके सामने आपका बॉस बैठा है तो आपको उसकी  इज्जत करनी पड़ेगा, आप लूस-टोक नहीं रह सकते, फ़ालतू बात नहीं कर सकते हो.

कपडे साफ सुथरे पहनो 

किसी को इम्प्रेस कैसे करें

छठी ट्रिक जो है किसी को इम्प्रेस करने की वह बड़ी सिंपल है और हर कोई कर सकता है कि कपडे साफ सुथरे पहनो, महंगे ज़रूरी नहीं है.आठ हज़ार वाली जींस और दस हज़ार वाली शर्ट की ज़रूरत नहीं है. पांच सौ रुपए की  जींस पहनो…तीन सौ की शर्ट पहनो, लेकिन जो भी पहन रहे हो साफ सुथरे पहनो.

पानी सबके पास है साबुन सबके पास है, अच्छी तरह से धोके इस्त्री करके पहनो. जो जूते होते हैं हमारे वह बड़ी महत्वपूरण चीज़ है, किसी समझदार आदमी ने कहा है कि किसी के जूतों को देख कर के बताया जा सकता है कि वह बंदा कितना लापरवाह है या कितना केयरफुल है केयरलेस है कैसा है वो बन्दा.

तो इन सब चीज़ों का ध्यान दो, सेविंग करते हो तो शेविंग करो.. बाल-वाल अपने ठीक रखो और हां जो यह अगरबत्ती वाला परफ्यूम है  यह इस्तेमाल मत करो. जब आप कहीं किसी से मिल रहे हो आपकी पहली मुलाकात है  या कहीं जॉब के इंटरव्यू के लिए जा रहे हो तो यह जो तीव्र परफ्यूम है और या यह जो फ़ूलों की खुशबू वाले जो परफ्यूम है इन्हें इस्तेमाल मत करो.

दिखावा कैसे करें

उसके बाद सातवी ट्रिक आती है कि दिखावा कैसे करें? अब आप लोग सोचोगे कि अभी तो हमने बोला था कि सिंपल रहना है, इज्ज़त करना है, लेकिन फिर भी आपको लग रहा है कि आपके पास में कुछ ऐसी चीज़ है आपके पास में कुछ टैलेंट है या आपके पास में कुछ ऐसा है जो औरों से अलग है.. उसको थोड़ा सकारात्मक रूप से कैसे इस्तेमाल करें.

मान लो आपके पास बहुत सारे पैसे हैं तो पैसे हैं इसका मतलब यह नहीं है कि आप एक बहुत महंगा चश्मा, जीन वगेरा पहने और बार बार दिखा रहे हो. अनजाने में यह दिखा रहे हो कि मेरे पास बहुत सारे पैसे हैं. 

तो इस तरह से दिखावा नहीं करना है. अगर आपके पास में पैसे हैं तो भाई की चैरिटी में दान करो, कहीं पर किसी ज़रूरतमंद की मदद करो. अगर आप लम्बा रिश्ता सोचते हो तो यह जो अच्छी चीज़ें हैं वो पता पड़ ही जाती है.

बुरी बातें जल्दी फैलती है लेकिन ज्यादा देर तक नहीं टिकती. अच्छी चीज़ों को फ़ैलने में समय लगता है. जब अगले बंदे को पता लगेगा कि ये बंदा चैरिटी भी करता है, यह इंसान लोगों की मदद भी करता है और बता भी नहीं है कभी तो वह जो इम्प्रैशन होगा, वह लाजवाब होगा.

वहीं पर मान लो एकदम आपने बॉडी बना रखी है, जिम जाते हो एकदम डोले-छोले बना रखे हैं. तो आपकी वो जो शारीरिक ताकत है इसी को धमकाने से किसी को मारने पीटने से के प्रति वह वाली फीलिंग नहीं आएगी उसकी.

लेकिन वही आप किसी को सुरक्षित कर दो, आप में ताकत किसी की मदद कर दो ऐसी किसी सिचुएशन में… तो वह क्या होगा? आपने अपनी ताकत तो दिखाई, लेकिन जो दिखाने का तरीका है वो यहां पर बदल गया.

अब मान लो आप रचनात्मक हो. आपको नई-नई चीज़ें बनाने का शौक है, तो आपको उसके सामने बोलने की ज़रूरत नहीं है कि देख मैं यह बनता हूँ वह बनाता हूं. आप ऐसा कुछ बनाओ उसको गिफ्ट करो. तो यह तरीका है स्मार्टली दिखावा कैसे करना है.

बोलो मत बात करो 

उसके बाद आठवीं ट्रिक आती है किसी को इम्प्रेस करने की कि बोलो मतबात करो. केवल बोलो और सुनो मत.. बात करो. 

बोलने में और बात करने में फ़र्क है. जब आप बोलते हो तो आप सिर्फ बोलते रहते हो और जब आप सुनते हो तो सुनते रहते हो, उस बातचीत में कोई जान नहीं रहती. लेकिन जब आप किसी से बात करते तब आप उसकी बातें सुनते हो और वो भी आपकी बातें सुनता है.

कुछ सवाल वो पूछता है कुछ सवाल आप पूछते हो. इससे क्या होता है आप में आपस में बातचीत होती है. आपके जो विचार हैं वो एक दुसरे से शेयर होते हैं आप एक दूसरे को जानते हो. 

किसी को इम्प्रेस करने के लिए मत जिओ, प्रेरित करने के लिए जिओ

आप प्रेरित करने के लिए जिन्गदी जिओगे तो आप को किसी को इम्प्रेस करने कि जरूरत नहीं पड़ेगी. लोग बल्कि आप को इम्प्रेस करना चाहेंगे. क्योंकि आप में पहले से ही वो सब चीजें है.

आप में जो चीजें हैं आप वैसे लोगों को प्रेरित कर रहे हो.. लोगो के सामने जो उदहारण दे रहे हो वो औरों से अलग हो. तो लोग आप के पास में आना चाहेंगे, लोग आपसे जुड़ना चाहेंगे.

तो आपका जो अंतिम गोल है वो होना चाहिए कि मैं जिंदगी में कुछ ऐसा करूं कि लोग मुझसे प्रेरित हों मुझे किसी को इम्प्रेस करने की जरूरत ही ना पड़े. ये ट्रिक सबसे अच्छी और बेस्ट ट्रिक है कि आप जिंदगी में जो कम कर रहे हो वो पूरा दिल लगा के करो.

तो अगली बार जब आप किसी से मिलने जाओ किसी को इम्प्रेस करना चाहो तो इन सब चीजो का जरुर ध्यान रखना.   

हमे उम्मीद है आपको हमारा यह आर्टिकल “किसी को इम्प्रेस कैसे करें” अच्छा लगा होगा. अपने विचार हमे कमेंट करके जरुर बताएं..धन्यवाद!! 🙂

और पढ़ें:

     

Leave a Comment