देखिये हम सब बहुत गलतियाँ करते हैं लेकिन असली शिकारी वही है जो अपनी गलतियों से सीख के आगे बढ़े ना कि उन गलतियों को सोच-सोच के परेशान होता रहे। इस topic में हम बात करेंगे कि ladki ki ‘na’ ko ‘han’ me kaise badlein, और यदि आप ये जानना चाहतें हैं कि लड़कियां ‘ना’ क्यों बोलती हैं तो Why Girls Say ‘NO’ पर click करके detail में पढ़ सकते हैं।
गलतियाँ, जो तुम करते हो:
लड़की को propose करने के बाद जब लड़के ‘ना’ सुनते हैं तो वो परेशान हो जाते हैं, उदास हो जाते हैं, और लड़की को बार बार बोलने लगते हैं कि तुम मुझे प्यार क्यूँ नहीं करती, मैं तुम्हारे बिना रह नहीं सकता, तुम ही मेरी life हो, और WhatsApp, Facebook पर दिल टूटने वाले status डालते रहते हैं। जैसे तुम ही इस दुनिया के सबसे बड़े मजनू हो, आशिक हो।
Propose करने के बाद तुम्हारा behaviour एकदम बदल जाता है, उस वक्त तुम लड़की के सामने खुद को एक ‘बेचारे’ के रूप में दिखाना चाहते हो, ताकि लड़की तुम पर तरस खा कर तुम्हरे पास आ जाये। लेकिन क्या ऐसा होता है? बिलकुल नहीं।
याद रखना एक कमज़ोर, उदास और रोते हुए इन्सान के पास कोई नहीं जाना चाहता।
यह तो था कि लड़की कि ‘ना’ करने के बाद तुम क्या-क्या गलतियाँ करते हो, लेकिन तुम्हे करना क्या चाहिए?
सबसे पहले propose clear और direct होना चाहिए, ऐसा कभी मत बोलो कि ‘मुझे लगता है शायद मुझे तुमसे प्यार है ‘। ऐसे लड़की सोचेगी कि तुम खुद ही confused हो कि तुम्हें प्यार है भी या नहीं, तो उस्से विश्वास नहीं होगा। और हो सके तो उसको face-to-face propose करो, और उसके ‘ना’ बोलने पर तुम एकदम से विचलित और उदास मत होना, वो तुम्हारे expressions देखेगी कि तुम कैसे react करते हो।
तुम इस situation को आराम से handle करना, जैसे उसको हलकी सी smile देते हुए बोलो ‘कोई बात नहीं हम कोनसा तुम्हारा पीछा छोड़ने वाले हैं’। उसके बाद उस्से वैसे ही बात करना जैसे पहले करते थे, तुम्हारा behaviour बिलकुल भी बदलना नहीं चाहिए।
और उस्से कभी भी इस बारे में (propose) दोबारा बार मत करना, बस दुसरे topics पर ही बात करना जैसे पहले करते थे। क्यूंकि इस situation में अक्सर लड़के बात करते-करते उसको love you, miss you बार-बार बोलते रहते हैं। ये सब करने से लड़की irritate हो जाती है और तुमसे बात करना बंद कर देती है। ये गलती कभी मत करना।
उस्से normal बातें करो जैसे तुम life में क्या बनना चाहती हो, तुम्हे क्या-क्या पसंद है, बचपन की कोई ऐसी बात जो तुम कभी भूल नहीं सकती, ऐसी-ऐसी बातें पूछो, उसके बारे में पूछो। याद रखना लड़कियों को खुद के बारे में बात करना बहुत अच्छा लगता है और उन्हें ये बहुत पसंद भी होता है।
उसके बारे में ज़्यादा से ज़्यादा बातें पुचो और खुद के बारे में कम से कम बताओ क्यूंकि तुम जितना खुद को mysterious रखोगे लड़की उतना ही तुम्हारे बारे में जानने के लिए excited रहेगी।
वो जितना पूछे उस्से कम बताना और उसके पूछने पर ही बताना, अगर तुम उसके बिना पूछे ही अपने बारे में बताने लगे तो वो bore हो जाएगी और तुमसे बात करने में उसकी कोई दिलचस्पी नहीं रहेगी।
सबसे बड़ी गलती यही है कि जब तुम लड़की को ये दिखाते हो कि तुम बहुत उदास हो गये हो, परेशान हो गये हो और उस्से बार-बार इसी बारे में बोलते रहते हो, भिखारियों की तरह प्यार की भीख मांगते रहते हो। ये सब कभी मत करना।
उसके मना करने के बाद भी relax रहना, college में उसके सामने दोस्तों के साथ बहुत खुश रहना, उसे ऐसा लगना चाहिए की तुम्हें कोई फरक ही नहीं पड़ा। Propose करने से पहले जैसे बात करते थे अब भी वैसे ही करना पर अब थोड़ी कम बात करना लेकिन उसको ये नहीं लगना चाहिए कि तुम उसे ignore कर रहे हो, उसे ये लगना चाहिए कि तुम कम में busy हो।
Ladki ki na ko han me badlne का बस यही formula है मेरे दोस्त
याद रखना लड़कियों को वो लड़के कभी भी अच्छे नहीं लगते जो हर समय उन्हें message करते रहें उनके आगे पीछे घूमते रहें बल्कि उनको वो लडके ज़्यादा अच्छे लगते हैं जो अपने काम को अपने career को priority देते है और अपने goal को achieve करने में busy रहते हैं।
और मैं तो कहूँगा कि तुम्हें ऐसा सिर्फ दिखाना ही नहीं है, ऐसा करना भी है क्यूंकि ये सब चीजें life के साथ-साथ चलती हैं। उसे बातें करते time उसे हसाओ खूब हसाओ चाहे joker बनो लेकिन उसे हसाओ।
वो तुम्हें पागल बोलेगी, गधा बोलेगी, उल्लू बोलेगी लेकिन वो हसेगी और जब वो अकेली होगी तब वो तुम्हारी ये पागलों वाली बातें याद करेगी, तुमसे बात करना चाहेगी और लडकियों को हसना बहुत पसंद होता है, क्यूंकि उन्हें पता है कि वो हस्ते हुए कितनी अच्छी लगती हैं।
Example:
उसके मना करने के बाद अगर तुम दुखी नहीं होते, परेशान नहीं होते, desperate नहीं होते, अपना behaviour नहीं बदलते, propose वाले topic पर कोई बात नहीं करते, उसे हसाते रहते हो, उस्से पहले जैसे लेकिन कम बात करते हो, खुद को काम में busy दिखाते हो, घूमते हो, दोस्तों के साथ मज़े करते हो तो लड़की को ये लगता है कि तुम life को खूब enjoy कर रहे हो, तुम्हें खुश रहने के लिए किसी की जरूरत ही नहीं है।
लेकिन उसे ये कभी नहीं लगना चाहिए कि ये सब उसे पटाने के लिए कर रहे हो।
उसे लगेगा उसकी life तुम्हारी life से बहुत boring है, तब तुम्हें कुछ नहीं करना पड़ेगा और वो खुद ही तुम्हारी life में आना चाहेगी।
और एकदिन तुम्हें खुद पूछेगी कि तुम्हारे propose को reject करने पर तुम्हें बुरा नहीं लगा क्या। याद रखना इस बात पे तुम्हें ज़्यादा emotional नहीं होना और आराम से lightly इसका जवाब देना है। ये कभी नहीं बोलना कि मैं तो बहुत उदास हो गया था वगैरह-वगैरह।
याद रखना ladki ki ‘na’ ko ‘han’ me badlne के लिए तुम्हें कुछ करना नहीं है बस normal रहना है जैसे अभी रह रहे हो।
अगर आपका कोई सवाल हो तो आप comment कर सकते हैं या Contact Us में जा के हमें message भी कर सकते हैं, हमारी कोशिश रहेगी आपके सभी सवालों के जवाब दिए जायें।
1 thought on “Ladki ki ‘Na’ ko ‘Han’ me kaise badlein (Hindi)?”