Life changing story in hindi | हिंदी motivational story » Love Define

Life changing story in hindi | हिंदी motivational story

Life changing story in hindi 1

एक समय की बात है एक बहुत बड़े साम्राज्य का एक बहुत शक्तिशाली राजा था. उस राजा की एक बहुत बुरी बात थी, वो बुरी बात यह थी कि  अगर उस राजा के शासन में किसी से कोई गलती हो जाती थी तो उसकी सज़ा सिर्फ एक ही थी कि उस राजा के पास 10 जंगली कुत्ते थे और वो राजा उस गलती करने वाले आदमी को उन जंगली कुत्तों के सामने डाल देता था.

वो कुत्ते उस इंसान को बहुत बुरी मौत देते थे, उस इंसान को इस तरह तडपा तडपा कर मारते थे, उसका मांस फाड़ देते थे कि उस इंसान को बहुत दर्दनाक मौत मिलती थी.

तो गलती चाहे किसी से भी हो, सबकी सज़ा यही थी, इसलिए सब उस राज्य में बड़े खौफ़ से रहते थे. तो एक बार उस राज्य के महामंत्री से एक भूल हो जाती है एक गलती हो जाती है और वो गलती हिसाब करने में होती है.

अब वो महामंत्री राजा से माफ़ी भी मांगता है कि मैं इतने सालों से काम कर रहा हूं, मुझसे हिसाब में कुछ गलती हो गई मुझे माफ़ कर दीजिए.

परन्तु राजा बोलता है कि महामंत्री जी आपको तो पता ही है कि हमारे राज्य में गलती की सिर्फ एक ही सज़ा है और वो सज़ा आपको भी मिलेगी, आप कुछ अलग नहीं है. अगर मैंने आपको छोड़ दिया तो प्रजा में बड़ा गलत संदेश जाएगा.

इसलिए मैं आपको नहीं छोड़ सकता.

अब महामंत्री को जब पता लगता है कि उससे भी वही सज़ा मिलने वाली है कि उसे भी 10 जंगली कुत्तों के सामने डाल दिया जाएगा, तो वो राजा से बोलता है कि मेरी एक आखरी इच्छा है. तब राजा उसे अपनी आखरी इच्छा बताने को बोलता है.

तो वो महामंत्री राजा को बोलता है कि आप मुझे सज़ा बेशक यही दीजिएगा कि मुझे उन कुत्तों के सामने डाल देना, लेकिन आप मुझे 15 दिन की मोहलत दे दीजिए, मुझे 15 दिन के बाद सज़ा दे दीजिए, मैं राज्य से बाहर भी नहीं जाऊंगा, राज्य के अंदर ही रहूँगा.

तब राजा उस महामंत्री की यह  बात मान जाता है.

अब 15 दिन के बाद उस महामंत्री को लाया जाता है. तब वो राजा खुद साथ चलता है कि महामंत्री को उन जंगली कुत्तों के सामने छोड़ दिया जाएगा. अब महामंत्री को उस बेड़े में छोड़ दिया जाता है  जिसके अंदर उस को कुत्तों के सामने डाला जाएगा.

राजा ऊपर से देख रहा होता है कि वो कुत्ते महामंत्री को काट नहीं रहे, महामंत्री के उपर कुत्ते भोंक नहीं रहे बल्कि उसे चाट रहे हैं, उसे प्यार कर रहे हैं.

तो रजा को कुछ समझ नही आ रहा होता कि ये जंगली कुत्ते किसी के साथ भी ऐसा नहीं करते परन्तु ये महामंत्री से इतना लगाव क्यों कर रहे हैं !!

राजा हैरान हो जाता है, तब नीचे से महामंत्री मुस्कुरा के बोलता है प्रभु मुझे पता है कि आपके दिमाग में क्या चल रहा है, आप मुझे उपर बुलाएं तो मैं आपको बताऊं कि ऐसा क्यों हुआ.

राजा उसे उपर बुलाता है. महामंत्री को सभा में बुलाया जाता है और ,महामंत्री राजा के सामने आ के खड़ा हो जाता है.

तब वो महामंत्री बताता है कि जो आपने मुझे 15 दिन की मोहलत दी थी उन 15 दिनों में मैंने इन कुत्तों की बहुत सेवा करी, इनके साथ एक रिश्ता बनाया, इनको नहलाया, इनको खाना खिलाया, इनके साथ मैं रहा.

इनके साथ खेलते कूदते हुए हमारी दोस्ती हो गई, इसलिए अब ये कुत्ते मुझे नुकसान नहीं पहुंचाएंगे, ये अब मुझसे प्रेम करते हैं.

राजा कहता है लेकिन मेरे वचन का क्या होगा. तब महामंत्री बोलता है कि आपका वचन था कि आप इन कुत्तों से सामने डालेंगे और आपने मुझे कुत्तों के सामने डाला भी है, उन्होंने कुछ किया नहीं वो अलग बात है !!

तो राजा मुस्कुरा के बोलता है कि अब तुमें छोड़ दिया जाए. महामंत्री बोलता है कि महाराज मैं एक बात और आपको बोलना चाहता हूं, उन कुत्तों की तो मैंने बस 15 दिन सेवा करी और उन कुत्तों का हृदय परिवर्तन हो गया और आपके साम्राज्य के लिए मैंने सालों की सेवा करी लेकिन आपने उसे बिलुकल अनदेखा कर दिया, यह मुझे बहुत बुरा लगा !!

तो दोस्तो, हमारी जिंदगी में भी ऐसा बहुत बार होता है, हम लोगों के लिए जिंदगी भर बहुत कुछ करते हैं पर जब कद्र करने का वक़्त आता है तो लोग कद्र नहीं करते और किसी के लिए कुछ ही दिन आप कर दो तो उसके लिए आप भगवान रूप बन जाते हो.

Motivational story in hindi 2

life changing story in hindi

एक बार की बात है एक ईगल एक पहाड़ की चोटी पर कुछ अंडे देती है और एक अंडा पहाड़ से लुडक कर नीचे आ जाता है लेकिन वो अंडा टूटता नहीं है.

अब वो अंडा नीचे गिर जाता है और नीचे एक फार्म हाउस होता है. उस फार्म का जो मालिक होता है वो उस अंडे को उठाता है और सोचता है कि पता नहीं ये किसका अंडा है. वो उस अंडे को अंदर ले जाता है जहाँ पर बहुत सारी मुर्गियां होती हैं.

वो उस अंडे को मुर्गी के आलने में रख देता है जहाँ और भी अंडे पड़े होते हैं. अब वो मुर्गी उस अंडे को अपना अंडा समझ लेती है और उसे गर्मी देती है और एक दिन उन अंडों में से चूजे बाहर निकलते हैं.

लेकिन वो ईगल का अंडा होता है उम में से एक ईगल बाहर निकलता है, तो जब वो ईगल उस अंडे से बाहर निकलता है तो क्या वो खुद को एक ईगल मानता है? नहीं !!

वो अपने आप को मुर्गी ही मानता है, वो बाकी सारी मुर्गियों के साथ खेलता है और एक दिन आता है जब वो इतना बड़ा हो जाता है कि बाकी मुर्गियों से वो खुद को तीन गुना बड़ा देखता है.

उसे दिखता तो है कि वो इन सबसे बड़ा है लेकिन वो खुद को एक मुर्गी ही समझता है.

एक दिन वो सारे खेल रहे होते हैं और तभी आसमान से ज़मीन पर एक परछाई दिखती है. तो वो मुर्गियां कभी ऊपर असमान में नहीं देखती, हमेशा ग्रुप में रहती हैं. तो जैसे उन्हें लगता है की कुछ खतरा हो सकता है तो सारी मुर्गियां अंदर भाग जाती हैं और छुप जाती हैं.

लेकिन ईगल आसमान में देख भी सकता है और उपर उड़ भी सकता है, तो वो ऊपर देखता है कि एक बहुत बड़ा पंछी नीचे उड़ कर आ रहा है, वो नीचे उतर कर उसी फार्म में आ रहा है.

तो वो ईगल कहीं जाता नहीं है. अब ईगल का बच्चा देखता है कि एक बाज़ सामने उतर कर आया है और वो बाज़ उसे बोलता है कि तुम यहाँ क्या कर रहे हो !! तुम भी एक बाज़ हो तुम इन मुर्गियों के बीच क्या कर रहे हो?

तब वो ईगल का बच्चा बोलता है कि मैं बाज़ नहीं, मैं तो एक मुर्गी हूँ, इसलिए इनके साथ खेल रहा हूँ. तब वो बाज़ बोलता है कि नहीं, तुम अपने आप को देखो अपने बड़े आकार को देखो, तुम मुर्गियों से कितने बड़े हो, तुम्हारे पंखों में वो जान है कि तुम आसमान में उड़ सकते हो बादलों के ऊपर उड़ सकते हो !!

तुम पहाड़ की चोटी पर जा सकते हो. तो उस ईगल के बच्चे को लगता है कि ये बाज़ मुझे बहला रहा है, ये मुझे अपने साथ ले जाएगा और खा जाएगा, और वो वहां से भाग कर अंदर चला जाता है.

अब वो सारी मुर्गियां उसे बोलती हैं कि बाहर तो बाज़ आया हुआ था, उस ने तुम्हें चोट तो नहीं पहुंचाई. वो बोलता है कि नहीं, वो बाज़ मुझे बहला रहा था फुसला रहा था और बोल रहा था कि मैं भी एक बाज़ हूं, आसमान में उड़ सकता हूँ, कहीं भी जा सकता हूँ, वो मुझे अपने साथ ले जाता और खा जाता.

तब साडी मुर्गियां बोलती हैं कि हाँ तुमने बहुत सही किया.

अब ज़रा सोचिए कि वो ईगल का बच्चा क्या सच में बच गया. उसके अंदर वो क़ाबलियत थी वो ताकत थी लेकिन ईगल ले बच्चे को एक मुर्गी बना दिया उसकी मानसिकता ने !!

तो दोस्तो, हमारी जिंदगी में भी बिलुकल ऐसा ही होता है. हमें लगता है कि हम तो कुछ कर ही नहीं सकते, हम कभी कामयाब हो ही नहीं सकते.

कोई कामयाब इंसान हमारे पास आता है और बोलता है कि तुम भी कामयाब हो सकते हो, तुम भी अपने सपने पूरे कर सकते हो, लेकिन हमे लगता है की वो कामयाब इंसान हमें बहला रहा है फुसला रहा है, हमसे कुछ होगा नहीं !!

लेकिन यहाँ हम अपनी क़ाबलियत को अपनी ताकत को कम समझ रहे हैं. दोस्तो, आप किसी भी कामयाब इंसान को देख  लीजिए, किसी भी करोड़पति इंसान को देख लीजिए, 80% से ज्यादा कामयाब लोग सेल्फ-मेड हैं.

मतलब वो जीरो से शुरू हुए हैं और अब जा के सफल हुए हैं. तो आप भी सेल्फ-मेड बन सकते हैं लेकिन आप बनेगे तभी जब आप अपनी मानसिकता को बदलेंगे.

क्योंकि जो आप मान लेंगे वही आपकी जिंदगी बन जाएगी, तो अपनी मानसिकता बदलिए और आपकी जिंदगी में बदलाव अपने आप आएंगे !!

Life changing story in hindi 3

life changing story in hindi

एक व्यक्ति अपने जीवन में बहुत धनी बनना चाहता था और उसकी वजह से वो बहुत सारे काम एक साथ करने लगा, जिसके कारण वो बहुत सारे कामों में उलझ जाता था और उसकी वाह से धीरे धीरे उसकी याददाश कमजोर होने लगी।

वह जरूरी बातो को भी भूल जाता था और धीरे धीरे उसकी भूलने की बीमारी बड़ती गई। एक दिन उसकी तबियत बहुत खराब हो गई और इस समय डॉक्टर तो होते नही थे, वैद्य होते थे।

वह वैद्य के पास गया और उन्हें बताया कि मेरे पेट में बहुत दर्द है। वैद्य ने उसे अच्छे से जाना और उन्हे पता चला की यह व्यक्ति काम में बहुत उलझा हुआ है और उल्टा सीधा कुछ भी खा लेता है। तो वैद्य ने उसे कहा कि तुम्हारा खान पान गलत है इसलिए अब थोड़े दिन के लिए तुम खिचड़ी ही खाना।

फिर व्यक्ति ने वैद्य को बताया कि उसे भूलने की बीमारी है और मैं रस्ते में जाते जाते भूल ना जाऊ कि मुझे क्या खाना है। तो वैद्य ने कहा कि आप अपने घर तक खिचड़ी खिचड़ी बोलते हुए जाओ, जिससे आप यह भूलेंगे नही।

अब उस व्यक्ति को भूलने की आदत तो थी ही तो वह खिचड़ी की जगह खाचड़ी खाचड़ी बोलते जा रहा था और रास्ते में एक किसान अपने खेत से चिड़ियाओं को भगा रहा था, तभी उसे सुनाई देता है कि कोई व्यक्ति खाचड़ी खाचड़ी बोलते हुए जा रहा है, किसान को इसकी यह बात सुनकर बहुत गुस्सा आया।

किसान ने उस व्यक्ति को थपड़ मार ते हुए कहा कि ये तुम क्या कह रहे हो, तुम्हे जरा भी अक्ल नहीं है, मैं यह अपने खेत से चिड़ियाओं  को भगा रहा हु और तुम उन्हे खाने के लिए बुला रहे हो। वह व्यक्ति ने कहा कि मुझे यह वैद्य ने बोलने को कहा है।

किसान ने कहा अब तुम यह नही बोलोगे। उसने कहा की अब तुम उड़ चिड़ी उड़ चिड़ी बोलो, इसे सुनकर सारी चिड़िया भाग जाएंगी। अब वह उड़ चिड़ी उड़ चिड़ी हुए बोलते जा रहा था कि रस्ते में उसे एक शिकारी चिड़ियाओं को फसा रहा था, और उसे यह सुनकर बहुत गुस्सा आया।

शिकारी ने उस व्यक्ति को ज़ोर से एक थपड़ मारा और कहा मैं यहां चिड़िया पकड़ रहा हु और तुम यहा उड़ चिड़ी बोलते हुए जा रहे हो। वह व्यक्ति बोला कि यह मुझे वैद्य ने बोलने के लिए कहा है। शिकारी ने कहा की तुम अब यह मत बोलना।

एक शब्द भूलने पर उस व्यक्ति को इतनी मत पड़ी है। जो लोग जिंदगी को ही जीना भूल गए है, जो लोग खुश रहना भूल गए है, जो लोग हसना भूल गए है, जो लोग जिंदगी की हर जरूरत बात को भूल गए है, उन लोगो को उलझनों की परेशानियों की कितनी मार मिलती होगी।

यह कहानी भी हमारी जिंदगी से ही जुड़ी है। जिंदगी की दौड़ में जितनी भी जरूरी बाते है जो हम भूल जाते है। जो हमे करना चाहिए, वो हम नही करते है और हमे उलझनों की, परेशानियों की मार मिलती ही रहती है, दुख मिलता ही रहता है।

अगर हम भी अपनी जिंदगी में ध्यान करना न भूले  अर्थात उनसे जुड़े रहे। जो चीज़े जिंदगी में है, उन्हे करना न भूले, जिंदगी में की खुश रहना न भूले तो परेशानियों की मार मिलेगी ही नई। यह कहानी हमे बताती है कि चाहे हम जिंदगी में कितने भी कम करे लेकिन खुश रहना या मुस्कुराना कभी न भूले।

 

निष्कर्ष:

तो दोस्तो, हमें उम्मीद है आपको यह life changing story in hindi से आपने  कुछ अच्चा सीखा होगा. तो अगर आपको हमारी यह पोस्ट life changing story in hindi पसंद आई हो तो कमेंट करके जरुर बताएं, धन्यवाद !!

यह भी पढ़ें:

2 thoughts on “Life changing story in hindi | हिंदी motivational story”

Leave a Comment