Personality development कैसे करें? Personality Development Tips in Hindi

Personality development कैसे करें? Personality Development Tips in Hindi

पर्सनालिटी डेवलपमेंट क्या है? what is personality development?

Personality development मतलब व्यक्तित्व का विकास। हमारा आचरण ही हमारी छवि को लोगों के बीच दर्शाता है। हमारा व्यक्तित्व हमारी एक ऐसी विशेषता है जो दूसरों के सामने हमारी अच्छी और बुरी personality पेश करता है । हमारी इसी छवि से समाज में हमारी importance और value होती है।

जन्म के साथ ही किसी की personality अच्छी या बुरी नहीं होती व्यक्ति समय के साथ इसे बनाता है।

यदि आपका व्यक्तित्व अच्छा है तो आप समाज में सम्मानित होंगे लोग आपसे लगाओ रखेंगे और यदि आपका व्यक्तित्व खराब है तो लोग आपसे दूर ही रहना पसंद करेंगे ।

Personality development कैसे करें – personality development skills in hindi

हमारी personality हमें दूसरे लोगों से अलग बनाती है कभी कबार हम समझ नहीं पाते हैं कि हम हमारी personality develop कैसे करें तो इसमें आपकी सहायता हमारा यह पोस्ट करेगा। तो हमारे साथ जानिए personality development कैसे करें:-

Stay positive – सकारात्मक रहें

personality development tips in hindi

सकारात्मक सोच से व्यक्ति हमेशा खुश व positive रहता है । हर बात को देखने के दो नजरिए होते हैं एक positive और एक negative, हमेशा positive नजरिया रखना चाहिए ।

अगर हम हर बात में हमेशा negative चीजें ही notice करेंगे तो हमारी personality भी negative हो जाएगी ।

Negative personality वाले लोगों से हमेशा सब दूर ही रहते हैं ।

हमेशा खुश और सकारात्मक रहना आपको सबसे अलग बनाता है और आप सकारात्मक सोच रखकर कठिन से कठिन परिस्थिति से बाहर निकल सकते हैं ।

यह भी पढ़ें: मन और दिमाग को रिलैक्स कसी करें  

विनम्र और दयालु बनें – be courteous and kind

personality development kaise kare

विनम्रता और दयालुता अच्छाई की सीढ़ी है। विनम्रता आपके व्यक्तित्व को निखारती है अगर आप किसी से कठोरता से बात करेंगे तो वह व्यक्ति दोबारा आपसे बात नहीं करेगा आपसे दूर ही रहेगा इसलिए हमेशा सबसे विनम्रता से पेश आएं ।

अगर आप दूसरों से अच्छे से पेश आएंगे तो दूसरे भी आपसे अच्छा व्यवहार करेंगे सबसे हमेशा एक हल्की मुस्कान और विनम्रता से ही पेश है ।

आत्म विकास – self development

personality development tips in hindi

Personality Develop करने के लिए आपको सबसे पहले खुद के रहन-सहन पर सुधार करना पड़ेगा खुद के रहने का तरीका बात करने का तरीका सब सुधारना पड़ेगा। आपकी body language सही होनी चाहिए, बात करने का तरीका आकर्षक होना चाहिए । यह सब आपकी personality develop करने में सहायता करते हैं ।

यह भी पढ़ें: Communication skills को कैसे करें बेहतर और बनाएं खुद को आकर्षित   

दूसरों की सराहना करिए – appreciate others

personality development tips in hindi

 

दोस्तो, किसी भी उदास इंसान की अगर आप तारीफ करेंगे तो उसके चेहरे पे ख़ुशी आ जाएगी. क्योंकि अपने बारे में अछ्छा सुनना हर इंसान को अच्छा लगता है चाहे वो आप खुद क्यों ना हो.

जहाँ पे आप लोगों की प्रशंसा करते हैं, उन्होंने चाहे आप के लिए थोडा सा ही करा हो लेकिन जब आप उनकी प्रशंसा करते हैं उनकी तारीफ करते हैं तो वो खुश हो जाते हैं और अगली बार वो आप के लिए कुछ और अच्छा करना चाहेंगे.

जो भी आप के करीबी हैं उन सबकी प्रशंसा करो, चाहे वो आपके माता-पिता हों, चाहे आपके पति/पत्नी हो. लेकिन कई बार हम ये कमी कर जाते हैं कि यह तो घर के ही लोग हैं इनकी क्या प्रशंसा करना, परन्तु नहीं, यह छोटी-छोटी बातें आपके रिश्तों को मधुरता से भर देंगी.

जो इंसान दूसरों की तारीफ करता है प्रशंसा करता है, वो इंसान सबको अच्छा लगता है और जो इंसान दूसरों की बुराईयां करते हैं उनकी कमियां निकालते हैं, हर कोई उनसे दूर भागने की कोशिश करता है.

इसलिए अपना चरित्र ऐसा नहीं बनाएं कि लोग आपसे परेशान हो जाएँ. अगर आप चाहते हैं कि लोग आपसे प्रभावित हों तो आप लोगों की प्रशंसाएं करना सीखिए.

प्रशंसा का अर्थ आप चापलूसी से ना लें. अगर आप बिना वजह ही किसी की तारीफ करेंगे तो आप कभी सफल नहीं हो सकते क्योंकि उसमें आपका झूठ होता है.

पढ़ना शुरू करें – start reading

personality development kaise kare

किताब इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती है जो इंसान को ज्ञानवान बनाती है और ज्ञानी व्यक्ति की समाज में बहुत इज्जत होती है ।

व्यक्ति के चरित्र के विकास में किताबें महत्वपूर्ण स्थान रखती है अगर आपको अपनी personality develop करनी है तो पढ़ना शुरू करें किताबों का सहारा ले।

Personality development के लिए आप books, novels, article व magazine पढ़ सकते हैं ।

क्षमा करना सीखो – learn to apologize and forgive

personality development kaise kare

माफ करना और माफी मांगना यह दोनों अलग बातें हैं किंतु आपको यह दोनों आते हैं तो आप एक सफल व्यक्ति हैं ।

किसी को माफ करने से आपको संतुष्टि मिलती है और सामने वाला व्यक्ति भी खुश हो जाता है किसी को माफ करना मतलब उनकी बुरी और कड़वी बातों को मन से निकाल देना और अगर मन में कड़वाहट नहीं रहेगी तो आप खुश रहेंगे ।

माफी मांगना आपको किसी के सामने छोटा नहीं बनाता यह आपके बड़प्पन की निशानी है । आप में इतनी हिम्मत है कि आप अपनी गलती मान कर माफी मांग लेते हैं, कभी कबार हमें गलती ना होने पर भी माफी मांग लेनी चाहिए जिससे बात ज्यादा नहीं बढ़ती है, बुरी बातों को भूलकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए ।

हमेशा खुश रहो – always be happy

personality development kaise kare

आप जब लोगों से मिलें तो आप हसमुख रहें. यदि आप दुखी रहते हैं, मुह लटका के रहते हैं उदास रहते हैं तो ऐसी personality किसी को भी attract नहीं करती, उदास और मायूस इंसान तो खुद से ही परेशान रहता है, वो दूसरे को क्या प्रभावित करेगा !!

लेकिन जो इंसान हसमुख रहता है चाहे-अनचाहे वो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर लेता है. हसमुख इंसान किसी उदास इंसान को भी प्रसन्न कर सकता है खुश कर सकता है. आप यदि अधिकतर समय प्रसन्न रहते हैं तो आपके मित्र आपका परिवार जो भी लोग आपसे जुड़े हैं वो भी खुद को प्रसन्न और आनंदित अनुभव करते हैं.

हमेशा खुश रहने वाले लोग स्वस्थ एवं सफल होते हैं। हमेशा चेहरे पर मुस्कान रखना आपके अच्छे चरित्र की निशानी है, खुश रहने से आप कठिन परिस्थितियों में भी आगे बढ़ सकते हैं और जिंदगी में सफलता प्राप्त कर सकते हैं ।

खुश मिजाज लोगों से अच्छी Vibes आती है और ऐसे लोगों के साथ सब रहना पसंद करते हैं।

नए लोगों से मिलें – meet new people

personality development tips in hindi

नए लोगों से मिलना उनके बारे में जानना सामाजिक मेलजोल बढ़ाता है। नए लोगों से मिले उनसे अच्छी बातें जाने उन अच्छी बातों को अपने जीवन में उतारे इनसे आपकी Personality develop होगी।

नए लोगों से मिला रोमांचक होता ही अच्छा अनुभव है जिससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

Confident रहें

आप जब भी लोगों से मिलें या बात करें तो अपनी झिजक और अपना डर कभी भी अंदर ना रखें. अपनी झिजक और डर निकाल दें और confident रहें. कभी भी अपने आप की लोगों से तुलना करके खुद को कम मत समझें.

आत्मविश्वास आपको सफलता की तरफ ले जाता है सफलता की पहली सीढ़ी है। किसी भी कार्य को करते समय आप आत्मविश्वास रखेंगे तो वह कार्य आसानी से पूर्ण कर सकते हैं । Self confidence आप को सफल बनाता है।

अगर आपको खुद पर विश्वास है, काम करने की लगन है तो आप जीवन में बहुत आगे जा सकते हैं एक सफल व्यक्ति बन सकते हैं ।

दूसरों को सुनना सीखिए – listen to everyone

बहुत से व्यक्ति सिर्फ अपनी बात रखना जानते हैं, वे दूसरों की नहीं सुनते हैं ऐसे लोगों को जीवन में सफलता नहीं मिलती  ऐसे लोग अकेले ही रहते हैं ।

दूसरों की बातें सुनने से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है इसलिए हमेशा खुद का पक्ष रखने की बजाय दूसरों को भी सुनना चाहिए, खुद का पक्ष रखना आपके आत्मविश्वासी होने की निशानी है किंतु दूसरे का पक्ष ना सुनना आपके अच्छे व्यक्तित्व को नहीं दर्शाता है ।

नई चीजें सीखें  – learn new things

personality development kaise kare

नई चीजें सीखना आपके व्यक्तित्व को नए आयाम प्रदान करता है। नई चीजें सीखने से आपके सोचने समझने की क्षमता भी बेहतर होती है, बुद्धि तीव्र होती है नई चीजें सीखना आपकी Personality को interesting बनाता है।

नई नई चीजें या skills सीखने से हमारा विकास होता है, हमारा ज्ञान बढ़ता है हमारा, experience बढ़ता है और यह सब चीजें जिंदगी में सफल होने के लिए बहुत ज़रुरी है.

दूसरों को देना सीखें, माँगना नहीं – learn to give, not ask

दोस्तो, personality development में इस बात की भी बहुत बड़ी भूमिका है.

जब भी आप मांगते हैं तो आप छोटे बन जाते हैं, जब भी आप मांगते हैं तो आप कमज़ोर दिखते हैं, चाहे वो प्यार हो, चाहे वो पैसे हों, चाहे वो समय हो और चाहे वो मदद हो. जितना हो सकते आप कोशिश करिये कि आप लोगों को दे पायें.

यह भी पढ़ें: पति पत्नी का रिश्ता कैसा होना चाहिए  

कई लोग कहते हैं कि हम इतने धनवान नहीं हैं जो हर किसी को दे पाएं लेकिन बात सिर्फ पैसों की नहीं है. आप यदि किसी इंसान को सहानुभूति देते हैं तो वो बहुत बड़ी बात होती है.

यदि आप किसी इंसान को सम्मान देते हैं तो वो बहुत बड़ी बात होती हैं और यदि आप किसी इंसान को प्यार देते हैं तो वो बहुत बड़ी बात होती है.

शारीरिक गतिविधियाँ – physical activities

personality development kaise kare

योगा या अन्य किसी भी शारीरिक व्यायाम से आपकी सेहत में शारीरिक बनावट अच्छी होती है इसके अतिरिक्त आपकी मानसिक सेहत भी अच्छी होती है ।

इसके साथ ही खेलकूद से आप teamwork और discipline भी सीखते हैं, यह सब आपकी personality का हिस्सा है ।

 

निष्कर्ष:

Personality का मतलब आप की शारीरिक बनावट ही नहीं है किसी व्यक्ति की पहचान उसके संपूर्ण चरित्र से होती है । यह सोचने समझने से लेकर लोगों के सामने व्यक्त करने तक सब कुछ आपकी  personality का हिस्सा है ।

तो आप अपना चरित्र,  personality कैसे निकाले यह सब हमारे article “Personality development कैसे करें” से सीख सकते हैं।

और पढ़ें:

 

3 thoughts on “Personality development कैसे करें? Personality Development Tips in Hindi”

Leave a Comment