Why Girls Say "NO"? (Hindi) पसंद होने के बाद भी लड़कियां 'ना' क्यूँ बोलती हैं?

Why Girls Say “NO”? (Hindi)

हमारे पहले topic “What is Love?” या “What is Love for you?” में प्यार की असली परिभाषा के बारे में बताया गया था, अगर आपने नहीं पढ़ा तो link पे click कर के पढ़ सकते हैं, और इस topic में हम बात करेंगे कि लड़कियां ‘ना’ क्यूँ बोलती हैं? Why girls say ‘no’.

Why Girls Say “NO”?

लड़के जिस तरह लड़कियों के बारे में सोचते हैं लड़कियां उस प्रकार से लड़कों के बारे में नहीं सोचती। कहने का मतलब यह है कि जैसे लड़के लड़के लड़कियों को पसंद करते हैं, लड़कियां उस तरह नहीं करती। लड़के बोलते हैं उस लड़की कि figure अच्छी है, उसकी आंखे सुंदर हैं, उसके बल खुबसूरत हैं वगैरा-वगैरा और उसकी ओर आकर्षित होने लगते हैं।

ठीक इसके उलट लड़कियां इस्से आकर्षित होती हैं कि यह लड़का मेरे बारे में क्या सोचता है, आपने दोस्तों में मेरी क्या बातें करता है, मेरी respect कितनी करता है। वो अलग बात है कि अगर लड़का good looking हो तो वो एक plus-point होता है।

आपने why girls say ”no” के बहुत topics पढ़े होंगे लेकिन इस blog को पढने के बाद आपको सब समझ आ जाएगा।

Example:
अगर तुम college में खुद को एक cool-boy दिखाते हो, दोस्तों को बोलते हो कि लड़कियां तो मेरे आगे-पीछे घूमती हैं और लड़कियों कि इज्ज़त बिल्कुल नहीं करते तो भूल जाओ कि वो तुम्हें कभी मिलेगी।
लड़की तुम्हारी बहुत अच्छी दोस्त है, तुम्हारे साथ हस्ती है खेलती है, तुम उसके काम में उसकी मदद भी करते हो, तुम साथ में घूमते हो, वो भी तुमसे खूब बातें करती है, तुम्हें छेड़ती है, तुम्हारी care करती है और तुम इन सब बातों को देखकर ये समझ लेते हो कि यह लड़की मुझे पसंद करती है मुझे प्यार करती है और तुम यह expect करते हुए उस्से propose कर देते हो कि इसने ‘हाँ ‘ बोलना ही है।

परंतु जब वो मना कर देती है तब तुम बहुत ज़्यादा परेशान और निराश हो जाते हो । लेकिन तुम्हारे propose करने के बाद लड़की मना क्यूँ करती है?

देखो, इसके main 3 कारण हो सकते हैं। पहला तो family issue, दूसरा वो अभी तैयार नहीं है, और तीसरा वो तुम्हारा ‘test’ लेना चाहती है।

Girls say “no” due to mainly 3 reasons.

पहला कारण लड़की अपनी family से डरती है इसलिए तुम्हें मना करदिया। लेकिन इसका मतलब यह बिलकुल नहीं है कि वो bf नहीं बनाना चाहती। जी हाँ, जैसे तुम gf बनाना चाहते हो वैसे ही वो भी bf बनाना चाहती है, वो भी तुम्हारी तरह बाहर घूमना चाहती है। लेकिन उसके लिए भी यह सब
नया है इसलिए कुछ भी करने से पहले वो अपनी family के बारे में सोचती है।

दूसरा कारण यह भी हो सकता है के वो अभी तैयार नहीं है। तुम्हारे propose करने के बाद लड़की जब ‘ना’ बोलती है तो तुम सोचते हो कि यह अब कभी ‘हाँ’ नहीं करेगी और तुम अंदर ही अंदर खुद को किसी ना किसी वजह से underestimate करने लगते हो।

ऐसा बिल्कुल नहीं करना तुम्हें, उसे थोडा time दो, space दो, desperate कभी मत हो। यह बात लाभी मत भूलना कि लड़की कि ‘ना’ का मतलब होता है ‘अभी नहीं’।

तीसरा कारण वो तुम्हारा test लेना चाहती है। अब तुम सोच रहे होगे कि यह कोनसा test होता है, याद रखना ज़्यादातर लड़की की ‘ना’ का कारण यही होता है। वो तुम्हारी अच्छी दोस्त है, तुम्हारे साथ हस्ती-खेलती है, घूमती है, तुम्हरी मदद करती है, care भी करती है लेकिन ज़रुरी नहीं उसके दिल में तुम्हारे लिए प्यार भी हो।

तब तुम यह सोच-सोच के पागल होने लगते हो कि why girls say ”no”, क्या मेरे में कोई ख़राबी है।

देखो, लड़की कभी किसी को यूँ ही दोस्त नहीं बनाती, और अगर उसने तुम्हें अपना दोस्त बनाया है तो आधा खेल तुम पहले ही जीत चुके हो। प्यार में लड़कों कि सोच ज़्यादा दूरदृष्टि की नहीं होती, मतलब वो ज़्यादा दूर तक नहीं सोचते, gifts लेना-देना, घूमना, बातें करना या सेक्स करना।

बहुत कम लड़के ही किसी लड़की में अपना future देखते हैं। लेकिन लड़कियां जब किसी को अपना bf बनाती हैं तो वो बहुत दूर तक सोचती हैं, कि क्या ये एक अच्छा husband बन पायेगा, क्या ये हमारे बच्चों का अच्छा बाप बन पायेगा, उनको अच्छे से संभाल पायेगा, इतना दूर तक सोचती है लड़कियां
इसलिए तुम्हें ‘हाँ’ करने से पहले test करना चाहती हैं।

वो ये देखना चाहती है कि तुम ज़िन्दगी की problems handle कर पाओगे, इसलिए जब उसके मना करने के बाद तुम निराश और परेशान हो जाते हो और desperate होकर लड़की को बोलने लगते हो कि तुमने मना क्यूँ किया reason बताओ, प्यार क्यूँ नहीं करती तुम मुझे, मै तो तुम्हें इतना प्यार करता हूँ और उसके सामने गिडगिडाने लगते हो, उस्से प्यार कि भीख मांगने लगते हो ठीक एक भिखारी की तरह।

याद रखना भीख मांगने पर सिर्फ भीख मिल सकती है लेकिन प्यार कभी नहीं। उसे दिखाने के लिए तुम Facebook, WhatsApp पर मूर्खों की तरह sad-status लगाने शुरू कर देते हो और सोचते हो ये सब देखकर वो तुम्हारे पास आएगी, तुमसे प्यार से बात करेगी, तुम्हें गले लगाएगी और तुम्हारी gf बन जाएगी।

अगर तुमने ये सब हरकतें करना शुरू कर दी तो लड़की यह समझेगी के ये तो छोटी सी problem
को handle नहीं कर पाया तो आगे ज़िन्दगी में आने वाली problems को कैसे handle करेगा।

वो भी bf बनाना चाहती है, वो भी चाहती कई कोई उस्से पागलों की तरह प्यार करे, उसे special महसूस कराए, वो भी घर की restrictions से परे आज़ाद घूमना चाहती है, romance करना चाहती है, ज़िन्दगी को enjoy करना चाहती है, लेकिन पहले वो तुम्हें परखती है।

क्यूंकि जब एक औरत प्यार करती है तो उसका प्यार मर्द के प्यार से कहीं ज़्यादा होता है, इसलिए वो पहले तुम्हारा test लेकर यह जानना चाहती है कि क्या तुम उस प्यार के लायक भी हो, क्या तुम उतना प्यार handle कर भी पयोगे या नहीं।

लड़की की ‘ना’ के बाद परेशान कभी मत होना और अपने behaviour में कोई बदलाव मत लाना क्यूंकि इसके बाद ही असली खेल शुरू होता है और तुम मान के बैठ जाते हो कि सब ख़त्म हो गया। तुम उस्से वैसे ही बात करना जैसे पहले करते थे, वो तुम्हें अजीब-अजीब और बे-मतलब के सवाल पूछेगी जिस्से सुन के तुम हैरान होगे लेकिन वो तुम्हारा state of mind देखना चाहती है कि तुम किस तरह और क्या जवाब देते हो।

अगर आपका (why girls say ”no”) को लेकर कोई सवाल हो तो आप Contact Us पे जाकर हमें message कर सकते हैं। We will reply you as soon as possible.

4 thoughts on “Why Girls Say “NO”? (Hindi)”

Leave a Comment