What is Law of Attraction of Universe? (Part-1) (Hindi) » Love Define

What is Law of Attraction of Universe? (Part-1) (Hindi)

Law of attraction:

“Law of attraction” “आकर्षण का सिद्धांत”, इस शब्द को आपने अपनी life में बहुत बार सुना होगा, पढ़ा होगा। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि यह काम कैसे करता है और यह असल में काम करता भी है या नहीं।

As believe and receive कि आप किसी भी चीज़ को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं। 2006 में एक मूवी आई थी ‘The Secret और ये मूवी बहुत viral होती है। उसके बाद एक किताब आती है ‘The Secret के नाम से 2006 में, ये भी बहुत viral हुई थी और हर इन्सान की ज़ुबान पर “Law of attraction” होता है।

लोगों ने इसे अपनी-अपनी समझ के अनुसार समझा, जैसे कुछ लोगों ने इसे एक अल्लादीन के चिराग की तरह लिया कि हम कुछ भी विश करेंगे, मांगेगे तो झट से हमे मिल जाएगा। क्यूंकि इस तरह की बातों को हमारा दिमाग बहुत जल्दी समझता है।

Example:
यह हमें बहुत आसान और lucrative लगता है और हमारा दिमाग इन चीजों की तरफ ज़्यादा दौड़ने लगता है। जैसे 5 दिन में 10kg वज़न कैसे घटाएं, 7 दिन में फराटेदार अंग्रेजी बोलना सीखें तो तुरंत संतुष्टि के लिए हमारा दिमाग इन चीजों की ओर दौड़ने लगता है।

और कोई ऐसी चीज़ कोई ऐसा सिधांत ऐसा law यह बताता हो के आप जो भी सोचेंगे, जो भी ख्वाहिश करेंगे तो वो आपकी तरफ आकर्षित होने लगेगा तो कोई इन्सान इस law के पीछे क्यूँ नहीं दौड़ेगा।

तो इस law of attraction को समझाने के लिए आपको law of vibration और law of action को भी समझना होगा।

तो law of vibration क्या है? दुनिया के सबसे बड़े बुधिजीविओं में से एक Oliver Napoleon कहते हैं “whatever the mind can conceive and believe, the mind can achieve.”

आपका दिमाग जिस चीज़ को सोचने-समझने या imagine करने की ताकत रखता है, उस पर द्रिड विश्वास करते हैं तो दिमाग उसे हासिल करने की ताकत भी रखता है।

Nikola Tesla बोलते हैं “If you want to find the secrets of the universe, think in the terms of energy, frequence and vibration.”

अगर आप इस ब्रह्माण्ड के रहस्य को जानना चाहते हैं तो आपको energy, frequency ओर vibration की form में सोचना पड़ेगा।

तो इस law को समझने के लिए हमें यह तीन चीजों को समझना बहुत ज़रूरी है vibration, waves और frequency.

जैसे हमारा दिल धडकता है वैसे ही हमारा दिमाग एक frequency पर vibrate करता है। तो जो भी चीज़ vibrate करती है वो vibrate करने के बाद कुछ तरंगे छोडती है। जैसे पानी में पत्थर फेंकने के बाद vibration होने के बाद कुछ तरंगे निकलती हैं।

“The Richest Man in Babylon” इस किताब में भी law of attraction के बारे में बताया है आपका जो भी सपना है उसकी तस्वीर बनाओ और अपने बेडरूम की सामने वाली दिवार पे लगा दो। तो इस्से आपका सपना आकर्षित होता है, यह ब्रह्माण्ड, यह nature आपकी उसको हासिल करने में मदद करता है।

इसी तरह इस धरती पे कोई भी चीज़ जो vibrate करती है वो तरंगे (waves) छोडती है। ऐसे ही जब हमारा दिमाग vibrate करता है तो कुछ तरंगे release करता है जिसे brain waves कहा जाता है।

ये brain waves क्या है? यह waves आपके दिमाग की भाषा है.

Example:
जैसे आप अपने phone में, laptop में कोई विडियो देखते हैं तो यह विडियो आपको अपनी भाषा में दिख रहा है, विडियो आपको समझ आ रहा है।

लेकिन क्या आपके laptop या mobile ने भी इस विडियो को इसी form में store किया है? नहीं, laptop या mobile ने इसको अपनी भाषा में store किया है, अपनी binary language में store किया है क्यूंकि उसे वही समझ आती है।

वैसे ही जो तरंगे जो waves हमारा दिमाग छोड़ता है release करता है वो इस ब्रह्माण्ड की भाषा है, क्यूंकि हम इस ब्रह्माण्ड के ही पांच तत्वों से बने हैं। तो जिस technology यह ब्रह्माण्ड काम करता है, हमारा दिमाग भी उसी पे काम करता है।

इस पुरे ब्रह्माण्ड की जो भाषा है हमारा दिमाग भी वही भाषा संचारित करता है। ब्रह्माण्ड का यह नियम है कि वो सिर्फ और सिर्फ दिमाग की ही भाषा समझेगा ना कि हिंदी, पंजाबी, अंग्रेजी।

बहुत सारे लोग बोलते हैं कि हम law of attraction तो करते हैं लेकिन यह काम नहीं करता।

तो क्यूँ काम नहीं करता क्यूंकि आपकी दिशा आपकी direction में stick नहीं होते?

Example:
मान लीजिए हमने कोई गाना सुनना है तो वो पूरा गाना आ रहा है एक-नंबर टीवी चैनल पर, लेकिन एक टीवी चैनल पर, लेकिन 3 seconds के बाद हमने दो-नंबर चैनल लगा दिया, 5 seconds के बाद तीन-नंबर चैनल लगा दिया।

तो अब आपको कोनसा गाना सुनाई देगा? कोई भी नहीं!

दोस्तो यही गलती हम करते हैं। हम जिस को चीज़ को अपनी ज़िन्दगी में हासिल करना चाहते हैं, हम उस पर जुड़े हुए नहीं रह रहे हैं, stick नहीं रह रहे हैं।

हम दिमाग से 10 minutes में कुछ ओर waves release करते हैं लेकिन अगले ही 10 minutes में हमारा पूरा section ही बदल जाता है।

याद रखना यह “law of attraction” कुछ नया नहीं है दोस्तो।

तो law of vibration को समझो कि अगर आपको किसी चीज़ को अपनी ज़िन्दगी में प्राप्त करना है तो सबसे पहले आपको एक ही दिशा पकडनी होगी।

Burj Khalifa सबसे पहले कहा बना था, लोग कहते हैं Dubai में, मैं बोलता हूँ नहीं, दिमाग में बना था, Dubai में बाद में बना। सबसे पहले दिमाग में बना और बाद में रूप में आया। तो मेरे दोस्त आपका जो भी सपना है, आप जो कुछ भी हासिल करना चाहते हो वो आपके दिमाग में होना बहुत ही ज़रुरी है।

यह तो था law of attraction क्या है, और यह काम कैसे करता है यह आप How Law of Attraction Works? (Part-2) पर click करके पढ़ सकते हैं।

अगर आपका कोई सवाल हो तो Contact Us पे हमें message कर सकते हैं।

1 thought on “What is Law of Attraction of Universe? (Part-1) (Hindi)”

Leave a Comment