हम सब सपने देखते हैं, ज़िन्दगी में हम ये करेंगे, ये लेंगे-वो लेंगे, बड़ा घर लेंगे, बड़ी गाडी लेंगे अच्छा life-style बनाएंगे। सपने देखना अच्छी बात है और देखने भी चाहिए लेकिन सपनों और ज़रूरतों में फरक हो सकता है और आज हम इसी पे बात करेंगे के what are Needs and Dreams of life?
अगर आप love-relationships के बारे में जानना चाहते हैं तो click here पे जाकर पढ़ सकते हैं।
हर एक इन्सान ने अपने दिमाग में अपने सपनों की एक अलग दुनिया बनाई होती है और उनको पूरा करने के बारे में सोचता भी रहता है, उनको हासिल करने के लिए बहुत प्रयास भी करता है। लेकिन बहुत कम लोग ही अपने सपनो को पूरा कर पाते हैं और बहुत सरे लोगों के सपने अधूरे ही रह जाते हैं जिनको वो सारी ज़िन्दगी में भी पूरा नहीं कर पाता।
ऐसा क्यूँ होता है? अगर इस बारे में detail में जानना चाहते हो तो “sapne pure kaise करें” पर click कर के पढ़ सकते हो।
What are Needs? ज़रूरतें क्या हैं?
एक इन्सान कि ज़रूरतें क्या हो सकती हैं, रहने के लिए घर, दो वक्त की रोटी, एक नौकरी और कुछ और चीजें। लेकिन हमारे सपने हमारी ज़रूरतों से अलग हो सकते हैं और ज़्यादातर उन सपनों का हमारी ज़रूरतों से कुछ लेना-देना नहीं होता।
आप सोच रहे होंगे कि ये मैं क्या बोल रहा हूँ। तो देखो आपको रहने के लिए एक घर चाहिए, मान लीजिए आपने एक घर बना लिया और आप आराम से उसमे अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। लेकिन आपका सपना है एक बड़ा और महंगा घर बनाना।
क्या आपने कभी सोचा है कि आप आपनी needs and dreams को कैसे पूरा करोगे?
What are Dreams? सपने क्या हैं?
आपकी रहने कि जरूरतें उसी घर में अच्छे से पूरी हो रही हैं लेकिन आपका सपना है बड़ा घर बनाना, उस में भी रहना ही है आपने।
आपको आने-जाने की सुविधा के लिए एक गाडी चाहिए। अब वो गाडी 5 लाख की भी हो सकती है, 7 लाख की भी हो सकती है, 10 लाख की भी हो सकती है। क्यूंकि आपको ज़रूरत है आने-जाने या घूमने की सुविधा के लिए।
गाडी में आप परिवार के साथ आराम से घूम सकते हो, अच्छे से travel कर सकते हो, लेकिन आपका सपना है बड़ी गाडी लेने का, 50 लाख वाली, 60 लाख वाली गाडी।
काम तो 10 लाख वाली गाडी भी वही करेगी जो 50 लाख वाली करेगी।
तो तुम्हें समझ आ गया होगा कि हमारी जरूरतों और सपनों में क्या फरक है, सपने हमारी ज़रूरतों से ऊपर होते हैं। और सपनों को पूरा करने के लिए हमें अपनी जरूरतों को पूरा करना पड़ता है, लेकिन ज़्यादातर लोग ज़िन्दगी भर ज़रूरतें ही पूरी नहीं कर पाते।
हम यह बिलुकल नहीं बोल रहे के सपनें देखना बुरी बात है या सपने नहीं देखने चाहिए। लेकिन ये बड़े-बड़े सपने पूरे करने के लिए हमारे पास अच्छा खासा पैसा होना बहुत ज़रूरी है। क्या बिना पैसे के आप ये सपने पूरे कर सकते हो? नहीं!
और कुछ लोग बोलते हैं पैसों से खुशियाँ नहीं खरीदी जा सकती, इस बात से मैं थोडा बहुत सहमत हूँ। क्या हम पैसों को खुशियों से relate कर सकते हैं?
एक छोटी कार और एक luxury कार are your needs and dreams.
कार आपकी जरूरत है और luxury कार आपका सपना।
Example:
मान लीजिए आपके घर में कोई bed नहीं है और आप नीचे ज़मीन पर ही सोते हो। लेकिन आप एक bed ले आते हो बाज़ार से और अब आप उस bed पर सोते हो, तो आप खुद बताईये आपको अच्छा लगेगा या बुरा लगेगा?
ज़ाहिर सी बात है अच्छा ही लगेगा, तो वो bed पैसों से ही खरीद के लेकर आए हो आप। मुझे उम्मीद है आप मेरी बात को समझ रहे हो। इस बात से मैं भी इनकार नहीं करता कि happiness is a state of mind लेकिन पैसा कहीं-ना-कहीं थोडा-बहुत खुशियों से relate करता ही है मेरे दोस्त।
ये अलग बात है कि तुम्हारे सपने बड़े हैं या छोटे। अगर तुम्हारे सपने ही छोटे हैं तो तुम्हें उतना ही मिलेगा, तुम्हारी सोच से ज़्यादा नहीं मिलेगा। तुम जैसा सोचते हो तुम्हारी ज़िन्दगी और तुम्हारा life-style भी वैसा ही होगा।
यही फरक है needs and dreams में।
सपनो का पीछा करो, चाहे कुछ भी हो जाये सपनो का पीछा करो और सपनो का पीछा करने के लिए सबसे ज़रूरी काम है सपने देखना, क्यूंकि हम पीछा भी उसे का कर सकते हैं जो चीज़ दिखती हो, अगर आप बड़े-बड़े सपने देखेंगे ही नहीं तो उनका पीछा कैसे करेंगे, उनको पूरा कैसे करेंगे।
दोस्तो, जब आप सपनो का पीछा करोगे तो सबसे बड़ी दिक्कत आएगी कि आपके दोस्त, आपके रिश्तेदार तुम पर हसेंगे, तुम्हारा मज़ाक उड़ाएंगे, और उस्से परेशान होकर, उस्से घबराकर, उस्से डरकर ज़्यादातर लोग सपनो का पीछा करना छोड़ देते हैं और अपने कदमों को पीछे की ओर मोड़ लेते हैं।
लेकिन याद रखना तुम्हें उन सब कि परवाह किए बिना आगे बढ़ते रहना है।
Example:
जैसे एक विशाल समंदर में बड़े-बड़े जहाज़ चलते हैं और कितना भी पानी हो, हजारों लीटर पानी हो उस जहाज़ को कभी डुबो नहीं सकता अगर समंदर का जहाज़ उस पानी को अन्दर ना आने दे।
तो दुनिया की कोई भी परेशानी, दुनिया कि कोई भी obstacle, दुनिया की कोई भी negativity आपका कुछ भी बिगाड़ नहीं सकती अगर आप उसको अपने दिमाग के अन्दर नहीं जाने देते, और जज़्बे से पीछा करते रहते हैं अपने सपनो का।
कभी गिरोगे, कभी उठोगे, और इस प्रयास के दौरान लोग आपके लिए खड्डा भी खोदेंगे, इस प्रयास के दौरान लोग आपकी बुराई भी करेंगे, लोग वो हर काम करेंगे जिस्से आप अपने सपनो के पीछे भागना बंद करदो।
ये चीज़ आपको ज़िन्दगी में बहुत आगे लेकर जाएगी, दुनिया से अलग कर देगी।
अब तुम्हें Mercedes चाहिए, BMW चाहिए या Alto चाहिए, depend तुम्हारी सोच पे करता है मेरे दोस्त।
अगर आपका “what are Needs and Dreams of life” के प्रति कोई भी सवाल या सलाह हो तो आप “Contact Us” पे जा के हमें message कर सकते हैं।
1 thought on “What are Needs and Dreams of Life? (Hindi)”