अवसर की कहानी – opportunity story
एक बार एक छोटे से शहर के पेट्रोल पंप पर एक काले रंग की Mercedes Benz आकर खड़ी हो जाती है. वहा पर जो लड़का पेट्रोल दाल रहा होता है वो उस गाडी देखते ही बहुत ज़्यादा उत्साहित हो जाता है, मनो उसकी ख़ुशी का कोई ठिकाना ही नहीं है.
अब उस गाड़ी का जो मालिक होता है वो गाडी से बाहर निकलता है और उस पेट्रोल पंप पर जो लड़का होता है उसे बोलता है कि इस गाडी में 2,000 का पेट्रोल डाल दो. अब वो लड़का पेट्रोल डालना तो शुरू करता है लेकिन वो उस गाडी पर इस तरीके से मोहित हो जाता है कि सिर्फ गाड़ी को ही देख रहा होता है.
तब उस गाड़ी का मालिकउस लड़के से पूछता है कि क्या सोच रहे हो? वो लड़का बोलता है “सर, ये मेरी ड्रीम कार है. मैं भी चाहता हूँ कि मैं मेहनत करूँ, मैं भी एक बड़ा आदमी बनू और मैं भी एक दिन इस गाडी को खरीद पाऊँ”.
वो आदमी जब उस पेट्रोल पंप के ड़के की बात समझता है तो उसे अपना एक विसिटिंग कार्ड दे देता है और बोलता है कि इसपे मेरा address लिखा है, कल मेरे ऑफिस आ जाना, मैं तुम्हें बिज़नेस करना सिखाऊंगा और हो सकता है अगर तुमने मेहनत करी तो कुछ सालों में तुम भी अपनी इसी तरीके से ऐसी गाडी खरीद पाओ.
वो कार्ड दे के वहां से चला जाता है. अब वो लड़का उस कार्ड को देख रहा होता है और जब वो देख रहा होता है तो उसके दिमाग में कुछ ख्याल आने शुरू हो जाते हैं. वो सोचता है, पता नहीं ये आदमी मुझसे क्या करवाने वाला है, पता नहीं कैसा काम करने को बता देगा, कहीं इसने मेरे साथ कुछ गलत करदिया तो !! आज कल टीवी पर भी इस तरीके की खबरें आने लगी हैं, शायद मुझे नहीं जाना चाहिए !!
ये सब सोचते-सोचते वो उस कार्ड को dustbin में फेंक देता है और उसके बाद फिर अपना काम दूसरी गाड़ियों में पेट्रोल डालना शुरू कर देता है.
यह भी पढें: अपनी वैल्यू बढ़ाना सीखो – हिंदी कहानी
अब 3 साल के बाद, उसी पेट्रोल पंप पर, बिलकुल उसी तरीके की काले रंग की Mercedes Benz आ के खड़ी हो जाती है. लेकिन इस बार जो अंदर मालिक होता है वो कोई और होता है. मालिक बाहर निकलता है और बोलता है 2,000 का पेट्रोल डाल दो.
अब वो लड़का पेट्रोल भर रहा होता है और फिर से उस गाडी को देख रहा होता है. लेकिन तभी उस गाडी का मालिक बोलता है, ‘तुम्हें याद है आज से तीन साल पहले यहाँ पर इसी तरीके से एक गाडी आकर खड़ी हुई थी. लड़का बोलता है, हाँ! मुझे याद है, लेकिन आपको कैसे पता?
तो वो गाडी का मालिक कहता है कि तुमें यह भी याद होगा कि उस आदमी ने तुमें एक विसिटिंग कार्ड दिया था, लड़का कहता, हाँ बिलकुल याद है लेकिन वो कार्ड तो मैंने फेंक दिया था.
तभी वो गाड़ी का मालिक बोलता कि मैं इस पेट्रोल पंप पर पहले सफाई किया करता था और मैंने उस dustbin से कार्ड निकाला और मुझे नहीं पता कि तुमने क्या सोच कर ये कार्ड फेंक लेकिन मुझे लगा कि अगर मैंने इस मौके को गवा दिया तो शयद मैं फिर कभी बड़ा आदमी ना बन पाऊं.
तो मैंने उस कार्ड पे फ़ोन किया और उस आदमी से मिला जिसने तुमें ये कार्ड दिया था और उन्होंने मुझे बिज़नेस करना सिखाया. तो आज तीन साल के बाद मैं इस गाड़ी का मालिक बन चुका हूँ. काश! तुम भी तीन साल पहले इस मौके पर कोई शक या सवाल नहीं करते और एक बार उस मालिक से मिलते तो सही, लेकिन तुमने ऐसा नहीं किया और तुम आज भी यहीं पर हो.
इस प्रेरणादायक कहानी से क्या सीख मिलती है?
Moral of the story-
दोस्तो, इस कहानी से आपको एक बात समझनी चाहिए कि जीवन में हमारे पास जब भी कोई मौका (Opportunity) आता है तो हमें एक बार बिलकुल खुले दिमाग से उस मौके को समझना चाहिए. हो सकता है वो एक अवसर हमारी जिंदगी बदलकर रखदे.
जैसे इस कहानी में उस पेट्रोल पंप वाले लड़के ने उसके पास खुद चल कर आया एक सुनहरी अवसर (Golden opportunity) को सकारात्मक तरीके से ना लेते हुए एक नकारात्मक तरीके से लिया और स्वंय पे विश्वास नहीं किया कि मैं इसे कर सकता हूँ उल्टा इस अवसर से बारे में उल्टा-सीधा सोच के इसको गंवा दिया.
लेकिन वहीं दूसरी तरफ उस सफाई करने वाले लड़के ने इस अवसर को सकारात्मक तरीके से लिया और बिना कोई शक किये उसपर आगे बढ़ता गया और सफलता प्राप्त करी.
इसी तरह ज़्यादातर लोग जब भी उनके सामने कोई नई अवसर (Opportunity) आती है वो खुद पे ही शक करना शुरू कर देते हैं कि शायद मैं ऐसा कभी नहीं कर पाउँगा.
लेकिन ये “शायद” जो है ना, सबसे ज़्यादा सपनों को गला घोंट के मार देता है !!
इसलिए आज अपने आप से यह वादा करिए कि आज के बाद अगर आपके पास कोई Opportunity आती है और कोई इन्सान आपको किसी बिज़नेस के बारे में किसी Opportunity के बारे में बताता है तो आप एक बार खुले दिमाग से उसे समझें. क्योंकि अगर आपने समझा तो हो सकता है वो Opportunity आपकी पूरी जिंदगी आपका पूरा लाइफ-स्टाइल बदल दे.
एक अवसरवादी इंसान बनो, हमेशा कुछ नया कुछ बेहतर करने की तरफ ध्यान दो.
तो आपको यह अवसर की कहानी (Opportunity Story) कैसी लगी कमेंट करके ज़रूर बताना, धन्यवाद !!
और पढें:
- एलन मस्क Motivational कहानी हिंदी में
- कुछ बड़ा करना है तो अपनी वैल्यू बढ़ाना सीखो
- नेतृत्व के गुण क्या है? Leadership Qualities
1 thought on “Opportunity Story in Hindi | अवसर की पहचान”