Famous कैसे बने | How to Become Famous in Hindi » Love Define

Famous कैसे बने | How to Become Famous in Hindi

आज के समय में हर एक व्यक्ति मशहूर होना चाहता है। व्यक्ति चाहता है कि सभी लोग उसे जाने, उसके नाम को जाने, वह सोशल मीडिया पर famous हो, उसके फोल्लोवर बहुत ज्यादा हो। इसलिए आज हम बार करेंगे कि famous कैसे बने.

यह बात हमेशा याद रखियेगा कि मशहूर होने या बन रहने के लिए परिश्रम करना बहुत आवश्यक है और यदि आप उसके लिए तैयार नहीं है तो यह रास्ता आपके लिए नही है।

हम चाहते है कि लोग हमारी बाते करे, हमारे बारे में चर्चा करे, हमारी कॉपी करे, चारो तरफ हमारा ही नाम हो, लोगो से attention मिले।

लोकप्रिय होना हर इंसान की inner voice है। जब भी हम किसी पोपुलर व्यक्ति को देखते है हमारे मन में हमेशा यह आता है कि काश हमारी हमारी भी फैन फोल्लोविंग इतनी होती।

यह भी पढ़ें: सच्चा प्यार क्या होता है  

सब मिला जुला कर बात करे तो हम सभी लोकप्रिय होना चाहते है। यह विचार तो कभी न कभी हर किसी व्यक्ति के अंदर आता ही है।

तो आइए दोस्तो, आज हम भी इसी विषय पर बात करते है और जानते है कि famous होने के लिए क्या करना होगा।

सबसे पहले हम यह जानते है कि लोग फेमस होना क्यों चाहते है

– कुछ लोग फेमस इसलिए होना चाहते है क्योंकि उन्हें लगता है कि जो वह चाहेंगे, वह उनके लिए आसान हो जायेगा।

– कुछ लोग फेमस इसलिए होना चाहते है क्योंकि उन्हें लगता है कि यदि वह famous हो जायेंगे तो वर्तमान में जो कठिनाइयां आएंगी, उनसे वह निजात पा लेंगे।

– कुछ लोग अमीर, करोड़पति बनने के लिए popular होना चाहते है।

– कुछ लोगो को यह लगता है कि यदि वह फेमस हो जायेंगे तो बहुत कम मामले उनके लिए मैटर करेंगे।

– कुछ लोग ऐसे भी है जो समाज में contribute करने के लिए फेमस होना चाहते है।

Famous कैसे बने

सामाजिक कार्य करे

Famous कैसे बने

यदि आप फेमस होना चाहते है तो आप सोशल काम करके फेमस हो सकते है। सामाजिक कार्य का अर्थ है समाज के लिए काम करना।

हमारे आस पास ऐसे कही लोग है जो बुखे लोगो को खाना मुफ्त में खिलाते है। बीमार लोगो का इलाज करवाते है, उनकी सहायता करते है, सेवा करते है।

यह भी पढ़ें: क्रश को सही तरीके से प्रोपोज कैसे करें  

कई छोटे बड़े काम वह बिना किसी फायदे के कर देते है, जो कि सामाजिक कार्य के अंतर्गत आते है। जिसे हम heart work भी कह सकते है।

आप सोनू सूद को ही देख ले, उन्होंने Covid–19 के चलते लॉक डाउन  में कही गरीब लोगो की मदद करी है। सामाजिक कार्य करने के बाद आप अपने जीवन को एक नई पहचान दे सकते है।

अपना टैलेंट इस्तेमाल करे

आप अपने टैलेंट से भी फेमस हो सकते है। अपने टैलेंट से फेमस हो कर दिखाना बहुत ही गर्व की बात होगी।

यदि आपमें किसी चीज़ के बारे में प्राकृतिक टैलेंट है , तो यह शुरू करने के लिए अच्छा होगा। जो भी आप टैलेंट चुनते है, वह करने में आपको मज़ा भी आना चाहिए।

यदि आपमें अपने टैलेंट के पीछे जुनून है , तो आपके लिए मशहूर होना बहुत आसान हो जायेगा। आप अगर अपने टैलेंट को ओर अच्छे से सीखेंगे तो आप बेहतर कर पाएंगे।

इंस्टाग्राम पर फेमस कैसे बने 

instagram par famous kaise ho

दोस्तो जैसे कि आपको पता है कि इंस्टाग्राम एक बहुत ही लोकप्रिय ऐप है जिस पे आप अपनी तस्वीरे और विडियो डाल सकते हैं, और अब तो इंस्टाग्राम में आप टिकटोक की जैसे रील्स भी बना सकते हैं.

तो इसलिए इंस्टाग्राम भी एक बहुत अच्छा माध्यम है लोकप्रिय होने के लिए. आप अपनी अच्छी अच्छी तस्वीरे डाल सकते हैं, लेकिन वो दूसरों से अलग होनी चाहिए, आप कॉमेडी, एक्टिंग या किसी भी तरह की रील्स बना सकते है जिससे आपके फोल्लोव्र्स बढ़ेंगे और आप लोकप्रिय हो सकते हैं.

ब्लॉगर बन जाए

ब्लॉगिंग करके कही लोग फेमस हुए है। यह करके बहुत सारे लोगो को नाम और शोहरत मिली है। ऐसे भी बहुत लोग है जिन्होंने शुरवात तो ब्लॉग्गिंग से करी थी लेकिन अब यह डिजिटल मार्केटिंग भी करते है।

ब्लॉगिंग करके पैसा भी कमाया जा सकता है। बहुत से ऐसे लोग है जो ब्लॉगिंग करके लाखों रुपए महीने का कमाते है। साथ की साथ देश विदेश भी घूमते है और दोनो जगह बहुत ज्यादा लोकप्रिय है।

वैसे तो यह बस आपको आत्मविश्वास देने के लिए है नही तो इस फील्ड में नामो की कोई कमी नहीं है।

दोस्तो, अगर आप लोकप्रिय होना चाहते है तो आप इस फील्ड में जा सकते है।

अभ्यास करिए

Famous कैसे बने

इसमें कोई संदेह नहीं है कि अभ्यास करके आप बेहतर तो हो ही सकते है लेकिन साथ की साथ आप अभ्यास करके फेमस भी हुआ जा सकता है।

आपको अभ्यास करने के लिए समय लगाना चाहिए, इसका मतलब यह नही है कि आप घड़ी लेकर समय की गणना करने लगे, इससे आपको यह समझना चाहिए कि टैलेंट का निर्माण करने के लिए कितने घंटे लगते है।

इस बारे में तर्क किया जा सकता है कि क्या आप किसी चीज में केवल अभ्यास करके खुद को जीनियस बना सकते है। जितना हो सके आप अपने काम।पर फोकस लगाए और अभ्यास करते रहे। यह करके ही आप लोकप्रिय हो सकते है।

निष्कर्ष: 

फेमस होने के लिए आप अपने अंदर जागरूकता लाने होगी। Youtube, blogging, instagram, फेसबुक आदि से तो हर कोई लोकप्रिय हो सकता है परंतु सबसे बड़ी बात यह है कि आपको मेहनत और लगन करनी होगी। एक तरफा कहा जाए तो इसको किस्मत भी कहा जा सकता है।

हमे यकीन है कि आपको यह हमारा यह लेख “Famous कैसे बने” जरुर पसंद आया होगा, कमेंट करके जरूर बताएं।

और पढ़ें:

Leave a Comment